नई दिल्ली: 11 साल की पोलैंड की एक लड़की एलिक्जा वानात्को ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भावुक पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से बच्ची ने मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि उसे और उसकी मां को भारत लौटने की अनुमति दी जाए. ट्वीट के माध्यम से लड़की ने मदद मांगी है.
एलिक्जा और उसकी मां को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था. ब्लैकलिस्ट करने का कारण था उनके भारत में वीसा में दी गई अवधि से ज्यादा रुकना. बच्ची की मां को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वापस रवाना किया गया. वो वहां श्रीलंका से वापस लौट कर आई थीं. श्रीलंका वो अपना वीसा एक्सटेंड कराने के लिए गईं थी.
एलिक्जा वानात्को और उसकी मां मार्टा कोत्लार्स्का गोवा में रह रहे थे. एलिक्जा यहां के एक स्कूल में भी पढ़ती थी. पर उनके वीजा का नवीनीकरण न हो पाने की वजह वे भारत में और अधिक नहीं रूक सकती थीं. इसलिए उन्हें वापस भेज दिया गया था.
मार्टा की बेटी एलिक्जा गोवा में पढ़ाई करती है. मार्टा को भारत आने से पहले थाईलैंड में प्रवास करने की अनुमति मिली थी. उन्हे सिर्फ भारत आकर बेटी को लेकर वापस रवाना होना था. फिलहाल इस वक्त मां-बेटी कंबोडिया में हैं और इंतेजार कर रही हैं कि कब उन्हे भारत लौटने की अनुमति मिलेगी.
अपने पत्र में एलिक्जा का कहना है कि वो अपनी पुरानी जिंदगी को याद करती है. उसका ये भी कहना है कि उसकी जड़े हिंदु धर्म से हैं और भारतीय नागरिक न होते हुए भी भारत को अपना घर मानती हैं. एलिक्जा ने इस खत में लिखा, 'मुझे गोवा के अपने स्कूल से बहुत प्यार है, सुंदर प्रकृति और मुझे पशु बचाव केंद्र में स्वैच्छिक कार्य बहुत याद आ रहा है जहां मैं गायों की देखभाल करती थी. मेरी मां एक छोटी सी यात्रा के बाद 24 मार्च 2019 के बाद से भारत में प्रवेश नहीं कर सकी और मुझे बताया गया है कि तय समय सीमा से अधिक समय तक रूकने के कारण हमें काली सूची में डाल दिया गया है.'
उसने आगे लिखा कि वह अब मां के साथ हूं, लेकिन उसे अपने बहुत ही प्यारे देश की याद आ रही है. उसे बहुत अकेलापन महसूस हो रहा है.
मार्टा ने ट्वीट करके लिखा, 'कृपया मदद करें नरेंद्र मोदी. मेरी पुत्री बहुत परेशान है और उसकी उम्र महज 11 साल की है.'
मां ने बेटी का एक हस्तलिखित पत्र भी ट्वीट किया. मार्टा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और कहा कि उनकी बेटी के लिए 'भारत एक ऐसी जगह है जिसे वह घर कह सकती है.'
एलिक्जा ने हाथ से लिखे इस पत्र में गोवा के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त किया है.
मार्था ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और लगातार वे हर ट्वीट भारत वापसी की बात कह रही हैं. साथ इस पर भारत सरकार से मदद की आस लगाए हुए हैं.
इससे पहले भी मार्टा ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज से मदद की गुहार लगाई थी. उस दौरान दोनों मां बेटी जुदा थे और उन्होंने भारत सरकार से उन्हे मिला देने की बात कही है.