बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस के पास आया आतंकी हमले का फोन कॉल फर्जी निकला. बेंगलुरु ग्रामीण एसपी ने इसकी जानकारी दी औरल बताया कि कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. फोन करने वाला शख्स पूर्व सैनिक है, उसने दावा किया था कि कई राज्यों में आतंकी हमले होने की सूचना है.
बता दें, कर्नाटक पुलिस के पास 65 वर्षीय लॉरी ड्राइवर सुंदर मूर्ति ने फोन किया था. उसने कई बड़े शहरों में आतंकी हमले होने का दावा किया था, जिसके बाद पुलिस प्रमुख (डीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने 8 राज्यों को पत्र लिखकर आतंकी हमले की आशंका जताई थी.
पुलिस ने पत्र में बताया था कि सुंदरम ने तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पुड्डुचेरी, गोवा और महाराष्ट्र के कई शहरों में आतंकी हमले होने की बात कही है.
पत्र में पुलिस ने लिखा था कि सुंदर मूर्ति ने शुक्रवार शाम 5.35 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया. उसने तमिल और टूटी-फूटी हिंदी में बताया कि कई राज्यों में आतंकी हमले होने की सूचना है. उसने बताया कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में 19 आतंकी भी मौजूद हैं.