बेंगलुरु : कर्नाटक के रामनगर में पुलिस ने खेत में चल रही रेव पार्टी के दौरान छापेमारी की. रविवार सुबह हुई इस छापेमारी के दौरान ऑर्गनाइजर सहित 500 लोगों को हिरासत में लिया गया.
बेंगालुरु स्थित वेंकटेश के 32 एकड़ खेत में रेव पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें 500 युवा शामिल थे. इस रेव पार्टी में लड़कियां भी शामिल थींं.
रेव पार्टी को एक एप के जरिये प्लान किया गया था और इसमें केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के युवा शामिल थे.
पढ़ें- दुष्कर्म या हत्या के आरोप साबित होने पर हटाए जाएं नेता : सुब्रह्मण्यन स्वामी
बंगलुरु के रहने वाले मधुमित, पौरानिक पुरोहित, नबीरा, रिचु ने यह पार्टी आयोजित की थी.
छापेमारी के दौरान खेत से शराब, डीजे उपकरण, कैमरे बरामद किए गए. रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.