नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. बीच सड़क एक सिख ग्रामीण सेवा चालक और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. पुलिसवालों ने आधे घंटे तक ग्रामीण सेवा चालक और उसके बेटे की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई की.
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई करते हुए का वीडियो बना लिया. घटना के बाद मुखर्जी नगर थाने के बाहर लोगों ने जमकर हंगामा किया. दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर कई गंभीर सवाल खडे़ किए.
जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:00 बजे ग्रामीण सेवा चालक और एक पुलिसकर्मी के बीच झड़प हुई थी. विवाद इस कदर बढ़ गया कि ग्रामीण सेवा चालक ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. जिसमें उसको चोट भी आई. बस फिर क्या था मामला मुखर्जी नगर थाने के बाहर का था तो पुलिस को इकट्ठा होते देर नहीं लगी. पुलिसकर्मियों ने आधे घंटे तक जमकर उस ग्रामीण सेवा चालक की पिटाई कर दी.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से ग्रामीण सेवा चालक की पिटाई पुलिसकर्मी द्वारा की गई. घटना के बाद थाने के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जमकर बवाल किया. गुस्साए लोगों ने किंग्सवे चौक रिंग रोड को जाम कर दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.