गांधीनगर : एक नाव पर पांच पाकिस्तानी नागरिकों को सोमवार सुबह गुजरात तट से मध्य सागर में पकड़ा गया जब वह कथित रूप से राज्य में ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. उनके पास से संदिग्ध दवाओं के लगभग 35 पैकेट मिले हैं.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक, कच्छ-पश्चिम, सौरभ टोलुम्बिया ने कहा कि कच्छ जिले के जखाउ तट के करीब पांच लोगों के पास से लगभग 35 पैकेट संदिग्ध ड्रग्स जब्त किए गए हैं.
बता दें कि अरब सागर में सुबह-सुबह कच्छ पुलिस के साथ गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक दल की टीमों द्वारा स्पेशल ऑपरेशन किया गया था.
पढ़े- गुजरात में 196 मासूमों की मौत, सीएम रूपाणी ने सवाल पर साधी चुप्पी
अधिकारी ने कहा, 'हमने पांच पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है और जाखू के पास से उनके पास से संदिग्ध दवाओं के लगभग 35 पैकेट जब्त किए हैं. हमने उनकी नाव भी जब्त कर ली है.'
उन्होंने कहा कि जांच के लिए एक फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला से एक टीम बुलाई गई है और इसके प्रकार का पता लगा रही है.