श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के मॉड्यूल का पर्दाफाश कर पांच आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से एक आईईडी भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, ये आतंकवादी इलाके में विस्फोटक सामग्री लगाकर पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाना चाहते थे.
फिलहाल पुलिस उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
गिरफ्तार किये गये आतंकियों में आकिब नाजिर राठर, समीर मुश्ताक भट्ट, फैसल फारूक, रईस अहमद गनी शामिल हैं.
बता दें, ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले इसी साल फरवरी में आतंकियों ने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले को निशाना बनाते हुए उस पर हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद और कई अन्य घायल हुए थे.