श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोपोर जिला अस्पताल में हथियार वितरित कर रहे कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर पुलिस को सोपोर जिला अस्पताल में कुछ विरोधी राष्ट्रीय तत्वों द्वारा हथियारों और गोला-बारूद के अवैध वितरण करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाया और चार लोगों को पकड़ लिया.
इन लोगों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर, यह बात सामने आई है कि पकड़े गए लोग पाकिस्तान स्थित एक व्यक्ति के लिए काम कर रहे हैं, जो एक नवगठित आतंकवादी संगठन का संचालन कर रहा है, जिसे टीआरएफ / जेके फाइटर्स-द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम से जाना जाता है.
पढ़ें- सुकमा नक्सली हमले के बाद देखें ईटीवी भारत की ग्रांउड जीरो से रिपोर्ट
फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.