ETV Bharat / bharat

दिल्ली: अवैध रूप से चल रहे हुक्का बारों पर पुलिस की रेड, 65 पकड़ाये - हुक्का बारों पर पुलिस की रेड

रोहिणी में अवैध रूप से चल रहे दो हुक्का बार में छापेमारी कर तीन नाबालिग समेत 65 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस फिलहाल लगातार पूछताछ कर रही है.

Police action
पुलिस की रेड
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 1:58 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे दो हुक्का बार में छापेमारी कर 65 लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में तीन नाबलिग व 12 लड़कियां भी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बारों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन पाया.

पुलिस ने इस बावत प्रशांत विहार व नॉर्थ रोहिणी थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इलाके में चल रहे हुक्का बार को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे, उन्हें इस बात की निगरानी करने के लिए कहा गया कि हुक्का बार नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं.

इसके लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एसआई सुदीप व एएसआई दलबीर की टीम गठित की गई थी. टीम ने एक जनवरी को रोहिणी सेक्टर-नौ के डीसी चौक स्थित अपटाउन कैफे में छापेमारी की. इसके बाद दो जनवरी को सेक्टर-आठ स्थित मड हाउस में छापेमारी की. दोनों ही हुक्का बार अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे. इनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें -अमरोहा में पशुओं से भरा कंटेनर पलटा, 6 लोगों समेत 13 पशुओं की मौत

पुलिस फिलहाल लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस काफी सक्रिय है, जिससे इस तरीके के और भी अवैध हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई की जा सके.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे दो हुक्का बार में छापेमारी कर 65 लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में तीन नाबलिग व 12 लड़कियां भी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बारों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन पाया.

पुलिस ने इस बावत प्रशांत विहार व नॉर्थ रोहिणी थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इलाके में चल रहे हुक्का बार को लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे, उन्हें इस बात की निगरानी करने के लिए कहा गया कि हुक्का बार नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं.

इसके लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में एसआई सुदीप व एएसआई दलबीर की टीम गठित की गई थी. टीम ने एक जनवरी को रोहिणी सेक्टर-नौ के डीसी चौक स्थित अपटाउन कैफे में छापेमारी की. इसके बाद दो जनवरी को सेक्टर-आठ स्थित मड हाउस में छापेमारी की. दोनों ही हुक्का बार अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे. इनके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें -अमरोहा में पशुओं से भरा कंटेनर पलटा, 6 लोगों समेत 13 पशुओं की मौत

पुलिस फिलहाल लगातार पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस काफी सक्रिय है, जिससे इस तरीके के और भी अवैध हुक्का बार पर पुलिस की कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.