नई दिल्ली: पीएम मोदी की अब की बार पर ट्रम्प सरकार की टिप्पणी राजनिति तेज हो गई है, वहीं पूर्व दूत अनिल त्रिगुणायत ने इसे कूटनीति का एक हिस्सा कहकर प्रधानमंत्री के बयान बचाव किया है.
पूर्व राजदूत त्रिगुणायत ने राष्ट्रपति ट्रम्प के 2016 में भारतीय प्रवासी के बयान के बारे में भी बात की कि जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने कहा था कि 'अब की बार, ट्रम्प सरकार' और भारतीय चुनाव से ठीक पहले सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ ने मोदी सरकार का के फिर से चुने जाने की बात कही थी.
यूएसए में भारतीय मिशन पर काम करने वाले पूर्व राजदूत ने कहा कि 'इस तरह के बयान के पीछे एक निश्चित अर्थ होता है, ये कूटनीति का हिस्सा हैं, पीएम मोदी ने सिर्फ राष्ट्रपति ट्रम्प की सराहना की.
पढ़ें-मोदी सरकार ने सरदार पटेल के नाम पर शुरू किया सर्वोच्च नागरिक सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति की उपस्थिति में रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कही थीं.
इसके तुरंत बाद, कांग्रेस पार्टी ने पीएम पर दूसरे देश के घरेलू चुनावों में भारत की विदेश नीति के समय के सिद्धांत का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए बयान की निंदा की थी.