ETV Bharat / bharat

पीएम की ट्रम्प सरकार की टिप्पणी केवल राष्ट्रपति ट्रम्प के लिए सराहना: पूर्व राजदूत त्रिगुणायत - अब की बार पर ट्रम्प सरकार की टिप्पणी पर राजनिति तेज

पीएम मोदी के अबकी बार ट्रंप सरकार के बयान पर पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने कहा कि ऐसे बयान सिर्फ कूटनिती का एक हिस्सा हैं.

पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:37 AM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी की अब की बार पर ट्रम्प सरकार की टिप्पणी राजनिति तेज हो गई है, वहीं पूर्व दूत अनिल त्रिगुणायत ने इसे कूटनीति का एक हिस्सा कहकर प्रधानमंत्री के बयान बचाव किया है.

पूर्व राजदूत त्रिगुणायत ने राष्ट्रपति ट्रम्प के 2016 में भारतीय प्रवासी के बयान के बारे में भी बात की कि जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने कहा था कि 'अब की बार, ट्रम्प सरकार' और भारतीय चुनाव से ठीक पहले सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ ने मोदी सरकार का के फिर से चुने जाने की बात कही थी.

पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने की इटीवी भारत सैे खास बात चीत

यूएसए में भारतीय मिशन पर काम करने वाले पूर्व राजदूत ने कहा कि 'इस तरह के बयान के पीछे एक निश्चित अर्थ होता है, ये कूटनीति का हिस्सा हैं, पीएम मोदी ने सिर्फ राष्ट्रपति ट्रम्प की सराहना की.

पढ़ें-मोदी सरकार ने सरदार पटेल के नाम पर शुरू किया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति की उपस्थिति में रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कही थीं.

इसके तुरंत बाद, कांग्रेस पार्टी ने पीएम पर दूसरे देश के घरेलू चुनावों में भारत की विदेश नीति के समय के सिद्धांत का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए बयान की निंदा की थी.

नई दिल्ली: पीएम मोदी की अब की बार पर ट्रम्प सरकार की टिप्पणी राजनिति तेज हो गई है, वहीं पूर्व दूत अनिल त्रिगुणायत ने इसे कूटनीति का एक हिस्सा कहकर प्रधानमंत्री के बयान बचाव किया है.

पूर्व राजदूत त्रिगुणायत ने राष्ट्रपति ट्रम्प के 2016 में भारतीय प्रवासी के बयान के बारे में भी बात की कि जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने कहा था कि 'अब की बार, ट्रम्प सरकार' और भारतीय चुनाव से ठीक पहले सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ ने मोदी सरकार का के फिर से चुने जाने की बात कही थी.

पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने की इटीवी भारत सैे खास बात चीत

यूएसए में भारतीय मिशन पर काम करने वाले पूर्व राजदूत ने कहा कि 'इस तरह के बयान के पीछे एक निश्चित अर्थ होता है, ये कूटनीति का हिस्सा हैं, पीएम मोदी ने सिर्फ राष्ट्रपति ट्रम्प की सराहना की.

पढ़ें-मोदी सरकार ने सरदार पटेल के नाम पर शुरू किया सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति की उपस्थिति में रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कही थीं.

इसके तुरंत बाद, कांग्रेस पार्टी ने पीएम पर दूसरे देश के घरेलू चुनावों में भारत की विदेश नीति के समय के सिद्धांत का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए बयान की निंदा की थी.

Intro:New Delhi: As political clamour over PM Modi's Ab Ki Baar, Trump Sarkar remark intensifies, former envoy Anil Trigunayat defended him by calling it a part of diplomacy often practised.


Body:Ambassador Trigunayat also talked about President Trump's statement to Indian diaspora in 2016 when he was a running for Presidential post and he said 'Ab Ki Baar, Trump Sarkar' and not long ago Secreatary of State Mike Pompeo before Indian elections called for re-election of Modi government.

'Such statements are made to convey a certain meaning. These are part of diplomacy. PM Modi just appreciated President Trump,' said former ambassador who had served at Indian Mission in USA.





Conclusion:Prime Minister Modi made these remarks during his address to Indian diaspora in Houston at 'Howdy, Modi' event on Sunday in the presence of the U.S President who is an incumbent in 2020.

Immediately after this, Congress party rebuked the statement accusing PM of violating India's foreign policy's time honoured principle in the domestic elections of another country.



Last Updated : Oct 2, 2019, 1:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.