ETV Bharat / bharat

PMC बैंक के खाताधारक की प्रदर्शन के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत

पीएमसी बैंक के 51 साल के एक खाताधारक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है.  जानें क्या है पूरा...

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 4:28 PM IST

नई दिल्ली : घोटाले में घिरे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक के 51 साल के एक खाताधारक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनके परिवार ने बैंक में करीब 90 लाख रुपए जमा करवाए थे.

उपनगर ओशिवरा के निवासी संजय गुलाटी सोमवार सुबह शहर की एक अदालत के बाहर आयोजित जमाकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गए थे. पैसा फंसने के कारण वह तनाव में चल रहे थे.

आंदोलनकारी जमाकर्ताओं में से एक मनाली नारकर ने बताया कि गुलाटी अपने 80 वर्षीय पिता के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे.

प्रदर्शन स्थल पर बनाए गए वीडियो में गुलाटी के पिता ने दावा किया कि उनके परिवार ने बैंक में 90 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करवाई थी.

ओशिवरा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को रात का भोजन करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई.

मीडिया के कुछ हलकों में आई खबरों के मुताबिक जेट एयरवेज बंद होने से गुलाटी का रोजगार छिन गया था. उनका बेटा दिव्यांग है जिसके नियमित चिकित्सीय खर्चे हैं.

पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद पिछले महीने रिजर्व बैंक ने इस बैंक के ग्राहकों के लिये नकद निकासी की सीमा तय करने के साथ ही बैंक पर कई तरह के अन्य प्रतिबंध लगा दिये.

रिजर्व बैंक ने सोमवार को पीएमसी बैंक के ग्राहकों के लिये निकासी सीमा 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति खाताधारक कर दी थी.

नई दिल्ली : घोटाले में घिरे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव (पीएमसी) बैंक के 51 साल के एक खाताधारक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उनके परिवार ने बैंक में करीब 90 लाख रुपए जमा करवाए थे.

उपनगर ओशिवरा के निवासी संजय गुलाटी सोमवार सुबह शहर की एक अदालत के बाहर आयोजित जमाकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गए थे. पैसा फंसने के कारण वह तनाव में चल रहे थे.

आंदोलनकारी जमाकर्ताओं में से एक मनाली नारकर ने बताया कि गुलाटी अपने 80 वर्षीय पिता के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे.

प्रदर्शन स्थल पर बनाए गए वीडियो में गुलाटी के पिता ने दावा किया कि उनके परिवार ने बैंक में 90 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करवाई थी.

ओशिवरा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सोमवार को रात का भोजन करते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई.

मीडिया के कुछ हलकों में आई खबरों के मुताबिक जेट एयरवेज बंद होने से गुलाटी का रोजगार छिन गया था. उनका बेटा दिव्यांग है जिसके नियमित चिकित्सीय खर्चे हैं.

पीएमसी बैंक में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आने के बाद पिछले महीने रिजर्व बैंक ने इस बैंक के ग्राहकों के लिये नकद निकासी की सीमा तय करने के साथ ही बैंक पर कई तरह के अन्य प्रतिबंध लगा दिये.

रिजर्व बैंक ने सोमवार को पीएमसी बैंक के ग्राहकों के लिये निकासी सीमा 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति खाताधारक कर दी थी.

ZCZC
PRI ECO GEN NAT
.MUMBAI BOM1
MH-PMC-DEPOSITOR
PMC Bank depositor dies of heart attack after protest
         Mumbai, Oct 15 (PTI) A 51-year-old man, whose family
has a deposit of over Rs 90 lakh with the troubled Punjab and
Maharashtra Bank Cooperative (PMC) Bank, died due to a heart
attack, sources said on Tuesday.
         Sanjay Gulati, a resident of suburban Oshiwara, went
to a protest march held outside a city court on Monday morning
and had been under stress because of his deposit being stuck,
said Manali Narkar, who was among the agitating depositors.
         Gulati was there at the protest along with his 80-
year-old father, Narkar said.
         In a video made at the protest site, Gulati's father
claimed that the family has a deposit of over Rs 90 lakh with
the bank, she said.
         Gulati died due to a heart attack while having dinner
on Monday, a senior official at Oshiwara police station said.
         Narkar said a few of the depositors will be attending
Gulati's last rites to be held here around noon, and added
that they will also be holding a peaceful candle light march
in the evening.
         According to reports in a section of media, Gulati
lost his job after the grounding of Jet Airways and is
survived by a specially-abled son, who requires regular
medical treatment.
         The PMC Bank has been placed under "directions" by the
RBI since last month, wherein depositors' withdrawals have
been capped.
         The limits were increased to Rs 40,000 by the RBI on
Monday, and the central bank said 77 per cent of the customers
will be able to fully withdraw their deposits with this move.
         The limits were earlier capped at Rs 1,000, and
subsequently raised to Rs 10,000 and Rs 25,000 as the bank's
liquidity position improved.
         Harried depositors of the bank, which has deposits of
over Rs 11,000 crore, have been protesting across the city,
and also forced Finance Minister Nirmala Sitharaman to meet
them last week when she was out to address a pre-election
media conference here.
         Sitharaman then urged RBI Governor Shaktikanta Das to
urgently look into the woes of the depositors, after which the
deposit withdrawal limits were hiked to Rs 40,000.
         Four people, including promoters of realty firm HDIL
to which the bank made the sour loans, and the lender's former
chairman and ex-managing director have so far been arrested in
connection with the alleged Rs 4,355 crore scam. PTI AA DC
GK
GK
10151108
NNNN
Last Updated : Oct 15, 2019, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.