नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत संसद में पौधे लगाए.
एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए, बिरला ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने ग्रीन इंडिया’ का एक संदेश दिया है और मुझे विश्वास है कि हम देश के हर गांव और हर शहर को हरा-भरा बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि अगर हम पर्यावरण को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो हमें अपने देश को हरा भरा बनाना पड़ेगा. पहले हमारे पास 'स्वच्छ अभियान' था और अब हम पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए 'ग्रीन इंडिया अभियान' शुरू करेंगे'.
साथ ही बिरला ने देशवासियों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आग्रह किया.
पढ़ें-संसद भवन में सांसदों की गैर-मौजूदगी पर नाराज हुए PM, दिए कड़े निर्देश
इस दौरान बिरला ने देश में स्वस्थ और समृद्ध-हरित वातावरण बनाने की इच्छा भी व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि भारत इतना हरा भरा होना चाहिए कि 'जब भी लोग हरे वातावरण के बारे में सोचे तो उनके जेहन में भारत का नाम आना चाहिए.
बता दें कि वृक्षारोपण अभियान में पीएम मोदी के अलावा जिन लोगों ने भाग लिया उनमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर शामिल थे.