नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 अगस्त को भूटान का दौरा करेंगे. भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने अपने समकक्ष मोदी को भूटान दौरे के लिए आंमत्रित किया है. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की भूटान की पहली यात्रा है. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी का भारत सरकार के द्वारा शुरु किए गए पहले पड़ोसी देश नीति के अंतर्गत है.
भूटान के राजा के राजकुमार जिग्मे खेसर नामग्याल आशचुक प्रशंसकों के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी करेंगे. प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक और प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे. वार्ता के दौरान कई प्रस्तावों पर द्विपक्षीय समझौता हो सकता है.
भारत और भूटान के बीच अहम रिश्ता है. इसे समय-समय पर आपसी समझौतें के साथ बेहतर किया जाता रहता है. और सांस्कृत विरासत और लोगों के माध्यम से रिश्तों को प्रबल करते हैं. यह दौरा दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च संबंध को दर्शाता है.
पढ़ेंः भूटान की दो दिवसीय यात्रा से लौटे जयशंकर, कई मुद्दों पर हुई बात
यह दौरे में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय होगी. यात्रा के दौरान के दोनों के देशों के मध्य आर्थिक और विकास सहयोग, जल विद्युत सहयोग सहित कई प्रमुख मुद्दो पर बात होगी. साथ में रक्षा और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा.