ETV Bharat / bharat

17 अगस्त को भूटान के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे PM मोदी - भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे त्सरिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए भूटान का दौरा करेंगे. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री भूटान के राजा और अपने समकक्ष नेता मुलाकात करेंगे. यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतें होने का अनुमान है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 11:45 AM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 अगस्त को भूटान का दौरा करेंगे. भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने अपने समकक्ष मोदी को भूटान दौरे के लिए आंमत्रित किया है. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की भूटान की पहली यात्रा है. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी का भारत सरकार के द्वारा शुरु किए गए पहले पड़ोसी देश नीति के अंतर्गत है.

भूटान के राजा के राजकुमार जिग्मे खेसर नामग्याल आशचुक प्रशंसकों के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी करेंगे. प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक और प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे. वार्ता के दौरान कई प्रस्तावों पर द्विपक्षीय समझौता हो सकता है.

भारत और भूटान के बीच अहम रिश्ता है. इसे समय-समय पर आपसी समझौतें के साथ बेहतर किया जाता रहता है. और सांस्कृत विरासत और लोगों के माध्यम से रिश्तों को प्रबल करते हैं. यह दौरा दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च संबंध को दर्शाता है.

पढ़ेंः भूटान की दो दिवसीय यात्रा से लौटे जयशंकर, कई मुद्दों पर हुई बात

यह दौरे में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय होगी. यात्रा के दौरान के दोनों के देशों के मध्य आर्थिक और विकास सहयोग, जल विद्युत सहयोग सहित कई प्रमुख मुद्दो पर बात होगी. साथ में रक्षा और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 अगस्त को भूटान का दौरा करेंगे. भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने अपने समकक्ष मोदी को भूटान दौरे के लिए आंमत्रित किया है. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की भूटान की पहली यात्रा है. यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी का भारत सरकार के द्वारा शुरु किए गए पहले पड़ोसी देश नीति के अंतर्गत है.

भूटान के राजा के राजकुमार जिग्मे खेसर नामग्याल आशचुक प्रशंसकों के साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी करेंगे. प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंगे वांगचुक और प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे. वार्ता के दौरान कई प्रस्तावों पर द्विपक्षीय समझौता हो सकता है.

भारत और भूटान के बीच अहम रिश्ता है. इसे समय-समय पर आपसी समझौतें के साथ बेहतर किया जाता रहता है. और सांस्कृत विरासत और लोगों के माध्यम से रिश्तों को प्रबल करते हैं. यह दौरा दोनों पड़ोसी देशों के बीच उच्च संबंध को दर्शाता है.

पढ़ेंः भूटान की दो दिवसीय यात्रा से लौटे जयशंकर, कई मुद्दों पर हुई बात

यह दौरे में दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय होगी. यात्रा के दौरान के दोनों के देशों के मध्य आर्थिक और विकास सहयोग, जल विद्युत सहयोग सहित कई प्रमुख मुद्दो पर बात होगी. साथ में रक्षा और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा.

Intro:Body:

*Flash: PM Modi to visit Bhutan* 



The Prime Minister of India, Narendra Modi will pay a State Visit to Bhutan on 17-18 August 2019, at the invitation of Prime Minister of Bhutan Dr. Lotay Tshering. The visit reflects the high priority that the Government of India attaches to its relations with Bhutan, India’s trusted friend and neighbour. Prime Minister Modi’s visit to Bhutan, very early in his second term, is in line with GoI’s continued emphasis on its ‘Neighbourhood First Policy’.



During the visit, the Prime Minister is expected to receive audiences with H.M. Jigme Khesar Namgyel Wangchuck, the King of Bhutan and H.M. Jigme Singye Wangchuck, the Fourth King of Bhutan and hold talks with the Prime Minister of Bhutan, Dr. Lotay Tshering.



India and Bhutan share a special and time-tested partnership, anchored in mutual understanding and respect and reinforced by a shared cultural heritage and strong people to people links.  



The visit is in keeping with the tradition of regular high-level exchanges between the two countries and provides an opportunity to the two sides to discuss ways to further strengthen and diversify the bilateral partnership, including economic and development co-operation, hydro-power co-operation, people-to-people-ties as well as share views on regional matters and other issues of mutual interest.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.