नई दिल्ली: बौद्ध प्रार्थनाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलियाई राष्ट्रपति कतालमागीन बत्तुलगा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगोलिया के गंडन मठ में भगवान बुद्ध की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया. गंडन मठ मंगोलिया की राजधानी उलानबातर में स्थित है.
हाथ में कटोरी लिए भगवान बुद्ध की स्वर्ण प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित निवास पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में किया गया.
अनावरण से ठीक पहले, मठ में युवा भिक्षुओं ने बौद्ध मंत्रों का जाप भी किया. इसके तुरंत बाद, प्रधानमंत्री के निवास पर मौजूद एक बौद्ध भिक्षु ने प्रार्थना की.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार के अनावरण समारोह को 'भारत-मंगोलिया आध्यात्मिक साझेदारी और साझा बौद्ध विरासत का प्रतीक' बताया है.
मई 2015 में,प्रधानमंत्री मोदी ने मठ का दौरा किया था, जहां उन्होंने बोधि वृक्ष के पौधे को तोहफे में दिया था और इसे भारतीय लोगों से दोस्ती का टोकन बताया था.
एक आधिकारिक बयान में मठ को भगवान बुद्ध की एक मूर्ति तोहफे में देने की बात कही गई थी, इससे दोनों देशों और लोगों के बीच सामान्य बौद्ध विरासत और सभ्यतागत संबंधों को रेखांकित करने की भी घोषणा की गई थी.
प्रतिमा में गौतम बुद्ध अपने दो शिष्यों के साथ शांति और सह-अस्तित्व के साथ करुणा का संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं. बयान में कहा गया है कि इस महीने की शुरुआत में इसे मठ में स्थापित किया गया था.
आपको बता दें, गंडन मंगोलिया का सबसे बड़ा और सबसे महत्वपूर्ण मठ है. 19 वीं शताब्दी के मध्य में बना यह एकमात्र मठ है जहाँ कम्युनिस्ट काल के दौरान भी बौद्ध सेवा कार्य करते रहे.