नई दिल्ली : देश के कई इलाकों में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस पूरे मामले पर गहरा दुख जताया है.
पीएम मोदी ने कहा है कि नागरिकता कानून पर हिंसक विरोध दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. बहस, चर्चा और असंतोष लोकतंत्र के आवश्यक अंग हैं, लेकिन कभी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन वजहों से सामान्य जनजीवन में अशांति फैलती है.
पढे़ें : CAA : देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, ममता उतरीं सड़क पर
(CAA) के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस नए कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत के अलग-अलग शहरों में आंदोलन बढ़ता जा रहा है.