ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने शेख मुजीब को दी श्रद्धांजलि, वीडियो लिंक से समारोह में शिरकत - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शेख मुजीब-उर-रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के संस्थापक की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 7:42 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और बांग्लादेश की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की. पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए बांग्लादेश में शेख मुजीब-उर-रहमान के पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में 17 मार्च होने वाले समारोह का आयोजन किया जाना था, जिसमें मोदी सहित कई विदेशी गणमान्य लोगों के भाग लेने की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण समारोह में अब लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'जतिर पिता' बंगबंधु, रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे.

उल्लेखनीय है कि मोदी की बांग्लादेश यात्रा महत्वपूर्ण समय पर हो रही थी और उनसे भारत के नए नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर उठ रही चिंताओं को शांत करने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन बांग्लादेश में कोरोना वायरस के पांच मामलों की पुष्टि होने के बाद इस स्मरणीय कार्यक्रम को टाल दिया गया.

बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को मार्च के अंत तक बंद कर दिया और भारत सहित कई देशों के यात्रियों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

पढ़ें- कोरोना : पीएम मोदी ने कहा- साझा करें बचाव के उपाय, रेलवे भी सतर्क

रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति थे और बाद में 17 अप्रैल 1971 को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे. वह 15 अगस्त 1975 को उनकी हत्या किए जाने तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

रहमान को बांग्लादेश की स्वतंत्रता के पीछे की प्रेरणाशक्ति माना जाता है और उन्हें 'बंगबंधु' (बंगाल का मित्र) की उपाधि दी गई है. उनकी बेटी शेख हसीना बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जयंती पर मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी और बांग्लादेश की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की. पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए बांग्लादेश में शेख मुजीब-उर-रहमान के पुण्यतिथि समारोह में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड में 17 मार्च होने वाले समारोह का आयोजन किया जाना था, जिसमें मोदी सहित कई विदेशी गणमान्य लोगों के भाग लेने की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण समारोह में अब लोगों की भीड़ नहीं जुटेगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि मोदी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'जतिर पिता' बंगबंधु, रहमान के जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेंगे.

उल्लेखनीय है कि मोदी की बांग्लादेश यात्रा महत्वपूर्ण समय पर हो रही थी और उनसे भारत के नए नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर उठ रही चिंताओं को शांत करने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन बांग्लादेश में कोरोना वायरस के पांच मामलों की पुष्टि होने के बाद इस स्मरणीय कार्यक्रम को टाल दिया गया.

बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को मार्च के अंत तक बंद कर दिया और भारत सहित कई देशों के यात्रियों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

पढ़ें- कोरोना : पीएम मोदी ने कहा- साझा करें बचाव के उपाय, रेलवे भी सतर्क

रहमान बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति थे और बाद में 17 अप्रैल 1971 को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहे. वह 15 अगस्त 1975 को उनकी हत्या किए जाने तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

रहमान को बांग्लादेश की स्वतंत्रता के पीछे की प्रेरणाशक्ति माना जाता है और उन्हें 'बंगबंधु' (बंगाल का मित्र) की उपाधि दी गई है. उनकी बेटी शेख हसीना बांग्लादेश की वर्तमान प्रधानमंत्री हैं.

Last Updated : Mar 17, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.