ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी कर्नाटक में करेंगे पांच DRDO यंग साइंटिस्ट लैब का उद्घाटन - pm modi inaugurate drdo cientists labs

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी को कर्नाटक दौरे पर होंगे. पीएम मोदी आज पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे. पढ़ें विस्तार से.

pm-modi-to-inaugurate-drdo-young-scientists-labs-in-karnataka
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 12:07 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी को कर्नाटक के दौरे पर होंगे और इस दौरान वह पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे.

एक बयान के अनुसार यह कदम रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए है.

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार दो जनवरी 2020 को पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जायेंगे जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने पाक छोड़ पड़ोसी देशों के शासनाध्यक्षों को फोनकर दी नववर्ष की शुभकामना

एक अन्य बयान में कहा गया है कि वह गुरुवार को तुमकुर में एक सार्वजनिक सभा में कृषि कर्मण पुरस्कार वितरित करेंगे.

प्रधानमंत्री प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे.

इस कार्यक्रम में दिसंबर 2019-मार्च 2020 के लिए पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की तीसरी किस्त जारी की जाएगी. इससे लगभग छह करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चुनिंदा किसानों का गहरे सागर में मछली पकड़ने के काम आने वाले पोतों की चाबी भी सौंपेंगे.

बयान के अनुसार वह कर्नाटक के चुनिंदा किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी वितरित करेंगे.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी को कर्नाटक के दौरे पर होंगे और इस दौरान वह पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे.

एक बयान के अनुसार यह कदम रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए है.

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार दो जनवरी 2020 को पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री श्री सिद्धगंगा मठ भी जायेंगे जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने पाक छोड़ पड़ोसी देशों के शासनाध्यक्षों को फोनकर दी नववर्ष की शुभकामना

एक अन्य बयान में कहा गया है कि वह गुरुवार को तुमकुर में एक सार्वजनिक सभा में कृषि कर्मण पुरस्कार वितरित करेंगे.

प्रधानमंत्री प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि मंत्री के कृषि कर्मण पुरस्कार भी देंगे.

इस कार्यक्रम में दिसंबर 2019-मार्च 2020 के लिए पीएम-किसान (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की तीसरी किस्त जारी की जाएगी. इससे लगभग छह करोड़ लोग लाभान्वित होंगे.

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तमिलनाडु के चुनिंदा किसानों का गहरे सागर में मछली पकड़ने के काम आने वाले पोतों की चाबी भी सौंपेंगे.

बयान के अनुसार वह कर्नाटक के चुनिंदा किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी वितरित करेंगे.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.NEWDELHI DES47
PM-KARNATAKA
PM to inaugurate 5 DRDO Young Scientists' Labs in Karnataka

         New Delhi, Jan 1 (PTI) Prime Minister Narendra Modi will be in Karnataka on January 2 and 3 when he will inaugurate five DRDO Young Scientists' Laboratories, a statement said on Wednesday.
         The development is a boost to indigenous research capabilities in the defence sector, the statement added.
         "Prime Minister Narendra Modi will dedicate five DRDO Young Scientists Laboratories to the nation on Thursday, January 2, 2020," the statement said.
         Modi will also visit the Sree Siddaganga Mutt, where he will unveil a plaque to mark the laying of foundation stone for a memorial museum of Shri Shri Shivakumar Swamiji.
         He will also distribute Krishi Karman Awards and Commendation Awards to states at a public meeting in Tumkur, Karnataka on Thursday, another statement said.
         The PM will also give away the Agriculture Minister's Krishi Karman Awards for Progressive Farmers.
         The event will also witness the release of the third installment of PM-Kisan (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) of Rs 2,000 for December 2019-March 2020. This will benefit approximately 6 crore people.
         The Prime Minister will also hand over certificates to beneficiaries under PM-Kisan from eight states/UTs.
         At the same event, the Prime Minister will also handover the Keys of Deep Sea Fishing Vessels and Fishing Vessel Transponders to select farmers from Tamil Nadu.
         He will also distribute Kisan Credit Cards (KCC) to select farmers from Karnataka, the statement said. PTI PR PR
RDM
RDM
01012101
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.