नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी 30 मई को दोबारा प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे. खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात हो सकती है. भारत और चीन के विदेश मंत्रालय मोदी के शपथ ग्रहण से पहले इस मुलाकात का अंतिम रूप देने के लिए एक दूसरे के लगातार संपर्क में हैं. बता दें, मोदी सरकार चीन नीति को सुधारने की प्रक्रिया में है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने वुहान अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के 2019 में भारत आने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. दोनों पक्ष लगातार संपर्क में हैं. दोनों देशों के राजनयिकों के माध्यम से बैठक की तारीख और जगह को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के बीच अगली अनौपचारिक मुलाकात वाराणसी में होगी, जो मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
पढ़ें-PM पद की शपथ लेते ही मालदीव की यात्रा पर जा सकते हैं नरेंद्र मोदी: सूत्र
खबर के मुताबिक दोनों नेता 13 से 14 जून तक बिश्केक में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री इस शिखर सम्मेलन के मौके पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे.