ETV Bharat / bharat

चक्रवाती तूफान निसर्ग : पीएम मोदी ने राज्यों को दिया मदद का आश्वासन - महाराष्ट्र में तूफान

महाराष्ट्र, गुजरात, दमन दीव और दादर और नागर हवेली पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा है. प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक को मदद का आश्वासन दिया है. बता दें कि खतरे को देखते हुए तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:15 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र, गुजरात, दमन दीव और दादर और नागर हवेली पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों उद्धव ठाकरे, विजय रूपाणी और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल राज्य की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलों में बुधवार को दस्तक दे सकता है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की 34 टीमों को तैनात किया गया है.

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने यहां मंगलवार को कहा कि 34 टीमों में से 16 गुजरात में, 15 महाराष्ट्र में, दो दमन एवं दीव, और एक दादरा एवं नगर हवेली में तैनात की गई हैं.

अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मुंबई पुलिस ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों को तटों पर जाने से रोकने के लिये शहर में धारा 144 लगाई गई है.

कुछ दिनों पहले देश का पूर्वी तट तूफान अम्फान से बुरी तरह प्रभावित हुआ था, और अब पश्चिमी तट पर अरब सागर के ऊपर चक्रवात निसर्ग बन रहा है. फिलहाल निसर्ग एक डिप्रेशन के रूप में मुंबई से 490 किलोमीटर, गोवा की राजधानी पणजी से 280 किलोमीटर और गुजरात के सूरत से 710 किलोमीटर दूर है.

पढ़ें : अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र- चक्रवाती तूफान में बदला निसर्ग, मुंबई में धारा 144 लागू

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि डिप्रेशन मंगलवार सुबह 5.30 बजे एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया. यह अगले 12 घंटों में एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और उसके बाद के 24 घंटों में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो जाएगा.

नई दिल्ली : महाराष्ट्र, गुजरात, दमन दीव और दादर और नागर हवेली पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों उद्धव ठाकरे, विजय रूपाणी और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल राज्य की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

अरब सागर के ऊपर बन रहा चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय जिलों में बुधवार को दस्तक दे सकता है. इसे देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ की 34 टीमों को तैनात किया गया है.

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने यहां मंगलवार को कहा कि 34 टीमों में से 16 गुजरात में, 15 महाराष्ट्र में, दो दमन एवं दीव, और एक दादरा एवं नगर हवेली में तैनात की गई हैं.

अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मुंबई पुलिस ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों को तटों पर जाने से रोकने के लिये शहर में धारा 144 लगाई गई है.

कुछ दिनों पहले देश का पूर्वी तट तूफान अम्फान से बुरी तरह प्रभावित हुआ था, और अब पश्चिमी तट पर अरब सागर के ऊपर चक्रवात निसर्ग बन रहा है. फिलहाल निसर्ग एक डिप्रेशन के रूप में मुंबई से 490 किलोमीटर, गोवा की राजधानी पणजी से 280 किलोमीटर और गुजरात के सूरत से 710 किलोमीटर दूर है.

पढ़ें : अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र- चक्रवाती तूफान में बदला निसर्ग, मुंबई में धारा 144 लागू

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि डिप्रेशन मंगलवार सुबह 5.30 बजे एक गहरे डिप्रेशन में बदल गया. यह अगले 12 घंटों में एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और उसके बाद के 24 घंटों में यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.