बिश्केक. एससीओ समिट के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए सभी को एकजुट होना होगा.
टेररिज्म पर बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी.
उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों को जिम्मेदार ठहराना जरुरी है.
पीएम मोदी ने आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोज मासूमों की जान ले रहा है.
आतंकवाद से इतर उन्होंने इस दौरान हेल्थ केयर पर अपनी बात रखी. आर्थिक सहयोग हमारा आधार है.
मोदी ने कहा आतंकवाद इस वक्त बड़ी समस्या बन चुकी है. आतंकवाद से निपटने के लिए एससीओ देशों को साथ आन होगा. उन्होंने श्रीलंका के चर्च में हुए आतंकवादी हमली की निंदा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमे आतंकवाद से मिलकर निपटना होगा.
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित एससीओ समिट में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाने की मांग की. पीएम ने कहा कि आतंक से सभी देश मिलकर लड़े. पीएम मोदी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग करने वाले देशों को जिम्मेदार बताया.
पीएम ने मध्य एशिया में चाबहार पोर्ट और अश्काबाद व्यापार समझौते का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि व्यापार के साथ हम पीपुल टू पीपुल कनेक्टिविटी को भी बढ़ा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि एससीओ देशों में बेहतर कनेक्टिविटी बेहद आवश्यक है.
पढ़ें: प. बंगाल में हड़ताल, समर्थन में उतरे दिल्ली समेत कई राज्यों के डॉक्टर, मरीज परेशान
उन्होंने कहा कि भारत एससीओ सदस्य देशों के साथ आर्थिक विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत अक्षय उर्जा का 6 और सौर उर्जा का 5वां सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश है.
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एससीओ देशों के लोगों के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाएगी.