केदारनाथ/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर केदारनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा केदार के मंदिर में पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा का चुनाव प्रचार थमने के बाद बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद मोदी यहां हो रहे पुर्नविकास परियोजनाओं का जायजा भी लिया.
उन्होनें स्थानीय अधिकारियों से वहां के कामकाज के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पीएम मोदी केदारनाथ की गुफा में जाकर ध्यान करेंगे.
इससे पहले पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बाहर आकर मंदिर की परिक्रमा की और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
पढ़ेंः बाबा केदार के मंदिर में पूजा कर रहे हैं पीएम मोदी, गुफा में करेंगे ध्यान
बता दें की पीएम मोदी की यह चौथी बार केदारनाथ की यात्रा है. 2017 में मोदी कपाट खुलने के मौके पर प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर उनका रुद्राभिषेक किया था.
साथ ही 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से पीएम मोदी की यहां होने वाले पुनर्निर्माण पर नजर बनी रहती है.