ETV Bharat / bharat

बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी- ऐतिहासिक दिन, दूर होंगे लोगों के कष्ट - भाईचारे के मूल्यों के लिए ऐतिहासिक दिन

नागिरकता संसद विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक दिन बताया है

etv bharat
नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 10:58 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 8:17 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के संसद से पारित होने को भारत और इसके करुणा तथा भाईचारे के मूल्यों के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया.

उन्होंने ट्वीट किया कि विधेयक वर्षों तक पीड़ा झेलने वाले अनेक लोगों के कष्टों को दूर करेगा.

मोदी ने राज्यसभा में विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट

राज्यसभा ने आज इस विधेयक को मंजूरी दे दी और इसके साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की विधायी प्रक्रिया को मूर्त रूप मिल गया.

ये भी पढ़ें- CAB के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी जमीयत

विधेयक के पक्ष में 125 और विरोध में 105 मत पड़े. भाजपा के सहयोगी दलों-जदयू और शिरोमणि अकाली दल के साथ ही अन्नाद्रमुक, बीजद, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन किया.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के संसद से पारित होने को भारत और इसके करुणा तथा भाईचारे के मूल्यों के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया.

उन्होंने ट्वीट किया कि विधेयक वर्षों तक पीड़ा झेलने वाले अनेक लोगों के कष्टों को दूर करेगा.

मोदी ने राज्यसभा में विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया.

etv bharat
पीएम मोदी का ट्वीट

राज्यसभा ने आज इस विधेयक को मंजूरी दे दी और इसके साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की विधायी प्रक्रिया को मूर्त रूप मिल गया.

ये भी पढ़ें- CAB के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी जमीयत

विधेयक के पक्ष में 125 और विरोध में 105 मत पड़े. भाजपा के सहयोगी दलों-जदयू और शिरोमणि अकाली दल के साथ ही अन्नाद्रमुक, बीजद, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन किया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL157
CITIZENSHIP-LD MODI
Landmark day for India, its ethos of compassion and brotherhood: Modi on CAB passage
(Eds: With additional inputs)
         New Delhi, Dec 11 (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Wednesday described the passage of Citizenship (Amendment) Bill by Parliament as a "landmark day" for India and its ethos of compassion and brotherhood.
         The bill will "alleviate sufferings of many who faced persecution for years" he wrote on Twitter.
         Modi also expressed gratitude to all members of Rajya Sabha who voted in favour of the bill.
         Rajya Sabha approved the bill, completing the legislative procedure for giving Indian citizenship to non-Muslim migrants from Pakistan, Afghanistan and Bangladesh.
         The bill was passed with 125 votes in favour and 105 against it. Besides BJP and its allies such as JD-U and SAD, the legislation was supported by AIADMK, BJD, TDP and YSR-Congress. PTI NAB
ZMN
12112139
NNNN
Last Updated : Dec 12, 2019, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.