न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 74वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर अर्मेनिया के अपने समकक्ष निकोल पाश्नियान और न्यूजीलैंड की समकक्ष जेसिंडा अर्डर्न के साथ मुलाकात समेत कई द्विपक्षीय बैठकें कीं.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मोदी ने अर्मेनिया के प्रधानमंत्री के साथ बुधवार को बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर जोर दिया. उन्होंने अर्मेनिया में सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में अवसर तलाशने की भारतीय कंपनियों की इच्छा को भी जाहिर किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और यूरेशिया आर्थिक संघ (ईएईयू) के बीच व्यापार मजबूत करने के लिए अर्मेनिया का सहयोग मांगा. अर्मेनिया इस संघ का सदस्य है. भारत और ईएईयू शीघ्र ही इस पर वार्ता करने जा रहे हैं.
बैठक के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और लगातार बढ़ रही घनिष्ठता पर संतुष्टि जाहिर की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाश्नियान से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच वर्षों पुराने संबंधों को और गहरा करने पर फलदायक चर्चा हुई.’
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने पर भारत को सदस्यता देने के अर्मेनिया के समर्थन पर मोदी ने पाश्नियान का शुक्रिया अदा किया.
पढ़ें-मोदी को 'भारत का पिता' कहने पर ओवैसी ने ट्रंप को 'जाहिल' कहा
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि अर्मेनिया के प्रधानमंत्री ने मोदी को अर्मेनिया आने का न्योता दिया जिसे मोदी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
संवाददाताओं से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेंसिंडा अर्डर्न से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.
मोदी ने एस्तोनिया की राष्ट्रपति क्रस्टी कलजुलैद के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की. इसके पहले दिन में मोदी ने बेल्जियम के अपने समकक्ष चार्ल्स मिशेल के साथ बैठक की.