कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया. उन्हें विकास के रास्ते में खड़ा 'स्पीडब्रेकर' बता डाला. मोदी ने कहा कि जब हमारी सेना बालाकोट में ऑपरेशन करने गई, तो दीदी को दर्द हो रहा था. इन्हें सबूत चाहिए था. मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग निश्चिंत रहे, ये मोदी है, किसी भी घुसपैठिए को नहीं छोड़ेगा.
कोलकाता मेंब्रिगेड मैदान पर पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें :
- इस बंगाल की धरती का मुझ पर बहुत ऋण है. वन के एक पड़ाव में जब मैं दुनियादारी छोड़कर कुछ सपनें लेकर आगे बढ़ रहा था. इसी बंगाल की धरती ने मुझे आदेश दिया कि देश की सेवा ही मेरी नियति है.
- कुछ समय पहले बंगाल में एक मंच पर लगे मेले में कुछ लोगो को कहते सुना था मोदी हटाओ, मोदी हटाओ। मोदी को जमकर गाली दी गई थी. उनसे कहना चाहता हूं कि अगर गरीबों को घर और शौचालय देना गुनाह है, तो ये गुनाह मैंने किया है.
- कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट पहले से ही तक है और वह तारीख है 23 मई. कांग्रेस भी गई और उसका ढकोसला पत्र भी गया. देश की जनता पहले ही इस पर अपना ठप्पा लगा चुकी है.
- अब सत्ता की भूख में वो अलगाववादियों और आतंकवाद के खुलकर समर्थन में आती दिख रही है. जब मैं कांग्रेस कहता हूं तो उनके इस पाप में कांग्रेस से निकले हुए तृणमूल वाले भी बराबर के भागीदार हैं.
- कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच मैं एक मजबूत दीवार बनकर खड़ा हूं. कांग्रेस की साजिशों को ये मोदी कभी कामयाब नहीं होने देगा.
- अपनी वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस आतंकवाद के सामने हमेशा सिर झुकाती रही है. टाडा हो या पोटा, याद करिये ये सब किसने हटाया.
- सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो, अंतरिक्ष में सैटेलाइट स्ट्राइक हो महाशक्ति की तरफ बढ़ते भारत के कदम को दुनिया गर्व से देख रही है.
- आप मुझे बताइये एयर स्ट्राइक का सबूत कौन मांग रहा था ? एयर स्ट्राइक पर सबूत कौन मांग रहा था ? सेना का मनोबल तोड़ने का काम कौन कर रहा था ? देश के सपूतों का अपमान कौन कर रहा था.
- आपके मजबूत साथ का ही परिणाम है कि भारत की जय-जयकार हो रही है. आपकी भागीदारी का ही परिणाम है कि भारत वो कर रहा है जिसका हम कभी सपना देखा करते थे.
- डिजिटल इंडिया की रफ़्तार हो, मेक इन इंडिया का उभार हो या कोलकाता से बनारस तक वाटर वे का विस्तार हो। ये सब आपके समर्थन और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है.
- बंगाल के कोने-कोने से इस चौकीदार को जो समर्थन मिला है, जो शक्ति मिली है उसी का परिणाम है कि आज आपके सामने नम्रतापूर्वक मैं अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूं.
- बहुत ही कम समय में यहां के पूरे तंत्र की कोशिशों के बावजूद ब्रिगेड मैदान पर पहुंचे आप सभी लोगों के प्यार से मैं अभिभूत हूं.
सिलीगुड़ी में पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें :
- स्पीडब्रेकर दीदी ने पश्चिम बंगाल के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं लेने दिया.
- मैं इस स्पीडब्रेकर के जाने का इंतजार कर रहा हूं, ताकि विकास गति पकड़ सके.
- जो लोग TMC के payroll पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जायेगा.
- आप आश्वस्त रहिये ये मोदी है, एक भी घुसपैठिये को छोड़ने वाला नहीं है.
बालाकोट में बदला लेकर जब हमारे जवान वापस आए तो रोना किसी को था और रो कोई और रहा था. दर्द इस्लामाबाद और रावलपिंडी में होना चाहिए था. लेकिन दर्द यहां कोलकाता में बैठी दीदी को हो रहा था. इन्होंने कहा कि मोदी ने ये क्यों किया ? मोदी सबूत दे.
काफी अड़चनों के बाद भी आपका ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है. आपका ये चायवाला, यहां के चाय बागानों में काम करने वालों के लिए भी पूरी तरह समर्पित है.
दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है. देश के तमाम राज्यों में पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
कांग्रेस पर मोदी का हमला
कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र आफ्सपा की समीक्षा की बात करता है, जो सुरक्षाबलों को आतंकवादियों से रक्षा प्रदान करता है.
पढ़ें:पीएम मोदी बोले- ढकोसलापत्र है कांग्रेस का घोषणापत्र
कांग्रेस ने देश को गाली देने वालों को प्रोत्साहन देने के लिए भी एक योजना बनाई है. जो तिरंगे को जलाते हैं, भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं, जो हमारी विरासत का अपमान करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह के कानून को खत्म करने का वादा कांग्रेस ने किया है.