वर्धा: कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पाचं हजार से भी पुरानी संस्कृति को बदनाम करने का पाप किया गया है. शांतिप्रिय हिंदू समाज को आतंकवादी कह दिया गया. संभवतः यही वजह है कि वो (राहुल गांधी) मैजोरिटी से भागकर माइनॉरिटी वाली सीट पर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए.
आप मुझे बताइये जब आपने हिन्दू आतंकवाद शब्द सुना तो आपको गहरी चोट पहुंची थी की नहीं।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हजारों साल के इतिहास में हिन्दू कभी आतंकवाद करे ऐसी एक भी घटना नहीं है।
अंग्रेजी इतिहासकारों ने भी कभी हिन्दू हिंसक हो सकता है इस बात का जिक्र तक नहीं किया: पीएम मोदी #IndiaSaysNaMoAgain
">आप मुझे बताइये जब आपने हिन्दू आतंकवाद शब्द सुना तो आपको गहरी चोट पहुंची थी की नहीं।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019
हजारों साल के इतिहास में हिन्दू कभी आतंकवाद करे ऐसी एक भी घटना नहीं है।
अंग्रेजी इतिहासकारों ने भी कभी हिन्दू हिंसक हो सकता है इस बात का जिक्र तक नहीं किया: पीएम मोदी #IndiaSaysNaMoAgainआप मुझे बताइये जब आपने हिन्दू आतंकवाद शब्द सुना तो आपको गहरी चोट पहुंची थी की नहीं।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019
हजारों साल के इतिहास में हिन्दू कभी आतंकवाद करे ऐसी एक भी घटना नहीं है।
अंग्रेजी इतिहासकारों ने भी कभी हिन्दू हिंसक हो सकता है इस बात का जिक्र तक नहीं किया: पीएम मोदी #IndiaSaysNaMoAgain
महाराष्ट्र के वर्धा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जिसको कांग्रेस ने आतंकवादी कहा है, वो अब जाग चुका है. शांतिप्रिय हिंदू समाज को, पूरे विश्व को परिवार मानने वाले हिंदू समाज को आतंकवादी कह दिया.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की गाली मेरे लिए गहना है. क्योंकि जब मैं शौचालयों का चौकीदार बनता हूं, तो देश की करोड़ों माताओं-बहनों की इज्जत का भी चौकीदार बनता हूं. आपके लिए ये शौचालय होगा, मेरे लिए तो ये मेरी माताओं-बहनों का इज्जत घर है.
एक समय था जब शरद पवार सोचते थे कि वो भी पीएम बन सकते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे।
लेकिन अचानक एक दिन बोले कि नहीं, मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।
शरद पवार जी भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है: पीएम #IndiaSaysNaMoAgain pic.twitter.com/KYy7qJrBoe
">एक समय था जब शरद पवार सोचते थे कि वो भी पीएम बन सकते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019
उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे।
लेकिन अचानक एक दिन बोले कि नहीं, मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।
शरद पवार जी भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है: पीएम #IndiaSaysNaMoAgain pic.twitter.com/KYy7qJrBoeएक समय था जब शरद पवार सोचते थे कि वो भी पीएम बन सकते हैं।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2019
उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे।
लेकिन अचानक एक दिन बोले कि नहीं, मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।
शरद पवार जी भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है: पीएम #IndiaSaysNaMoAgain pic.twitter.com/KYy7qJrBoe
शरद पवार पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि एक समय था, जब वे सोचते थे किपीएम बन सकते हैं.उन्होंने ऐलान भी किया था कि वो ये चुनाव लड़ेंगे.लेकिन अचानक एक दिन बोले कि नहीं, मैं तो यहां राज्यसभा में ही खुश हूं, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.शरद पवार भी जानते हैं कि हवा का रुख किस तरफ है.
(अपडेट जारी है)