अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को नर्मदा जिले के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निकट पर्यटन से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया. इन परियोजनाओं में एकता क्रूज परियोजना भी शामिल है.
इस परियोजना की स्थापना नर्मदा नदी में नौका विहार करके सतपुड़ा और विंध्याचल रेंज की हरियाली का आनंद लेने के उद्देश्य से की गई है.
एकता क्रूज सेवा के माध्यम से पर्यटक फेरी बोट सर्विस के जरिए नर्मदा नदी में श्रेष्ठ भारत भवन से लेकर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की छह किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं. साथ ही वे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के खूबसूरत नजारे का भी लुत्फ उठा सकेंगे. इस यात्रा को 30 मिनट में पूरा किया जाएगा.
पढ़ें - विज्ञापनों पर केंद्र सरकार ने एक साल में खर्च किए 713.20 करोड़ रुपये
एकता क्रूज 26 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा है और इसमें 200 यात्रियों की क्षमता है. इस नौका सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ भारत भवन और स्टैचू ऑफ यूनिटी में घाट को बनाया गया है.