कुआलालंपुर: मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ महाथिर ने जाकिर नाइक के प्रत्यापर्ण लेकर कहा है कि रूस के व्लादिवोस्तोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बाचतीच हुई लेकिन पीएम मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यापर्ण की मांग नहीं की.
डॉ महाथिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जाकिर नाइक इस देश के राष्ट्रीय नागरिक नहीं हैं, उन्हें पिछले सरकार द्वारा स्थायी दर्जा दिया गया था. स्थायी निवासी को देश की व्यवस्था या राजनीति पर टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है, उन्होंने इसका उल्लंघन किया है, इसलिए अब उनको बोलने की अनुमति नहीं है.
डॉ महाथिर मोहमद से जब पूछा गया कि क्या जाकिर नाइक को भारत लौटने का कोई प्रस्ताव है, तो उन्होंने कहा कि कोई देश उनको नहीं चाहता.मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिला, उन्होंने मुझसे उनके (जाकिर नाइक) के बारे में कुछ नहीं पूछा. यह आदमी ( जाकिर नाइक) भारत के लिए भी परेशानी का कारण हो सकता है.
पढ़ें- मलेशिया ने जाकिर को किया आगाह, 'यहां कानून के ऊपर कोई नहीं'
बता दें कि नरेंद्र मोदी रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहीं पर उन्होंने कार्यक्रम से इतर मोहम्मद के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह मामला उठाया था.