ETV Bharat / bharat

PM बोले, 'AIMIM हैदराबाद के विकास के लिए गति अवरोधक है'

‘AIMIM के साथ गठबंधन में TRS की कार बेकार हो गई. यह स्वभाविक है. दोनों दलों के बीच छह साल पुराना गठबंधन है और अब उनकी आदतें TRS में आने लगी हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (सौ. @BJP4India)
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 12:03 AM IST

हैदराबाद: प्रधानमंत्री मोदी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) को हैदराबाद के विकास के लिए गति अवरोधक करार दिया. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत भी दी. मोदी ने कहा कि AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर चंद्रशेखर राव की सरकार को जगाने की जरूरत है.

उन्होंने कटाक्ष करते कहा कि (टीआरएस का चुनाव निशान) कार तो केसीआर के साथ है लेकिन स्टीयरिंग AIMIM के हाथों में है. उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा, 'पिछले पांच सालों में विकास मुसी नदी के बस एक तरफ ही देखा जा सकता है, जबकि हैदराबाद के दूसरी तरफ स्थिति पहले जैसी ही है.'

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार हैदराबाद की बुनियादी ढांचा विकास में तेजी और ओल्ड सिटी में भी मेट्रो रेल नेटवर्क लाना चाहती है लेकिन मजलिस (AIMIM) के रूप में एक गति अवरोधक है.'

पढ़ें:मोदी पर भड़के ओवैसी, कहा- 'मेरा मुंह ना खुलवाएं'

प्रधानमंत्री ने ओवैसी बंधुओं का नाम लिये बगैर कहा कि वे विकास की भाषा नहीं जानते और रात-दिन बस उन्हें निशाना बनाते हैं. मोदी ने दावा किया, ‘यह चौकीदार उन्हें रातों को सोने नहीं देता है.'

तीन तलाक के विषय पर भी मोदी ने बोलते हुए तेलंगाना सरकार अपील की. उन्होंने भाजपा के रूख के मुद्दे पर ओवैसी और उनके भाई द्वारा आलोचना का हवाला दिया. मोदी ने इस प्रथा की पीड़िताओं से अपनी गारंटीड सुरक्षा के लिए सरकार से सहयोग करने की अपील की.

मोदी ने कहा, 'AIMIM के साथ गठबंधन में TRS की कार बेकार हो गई. यह स्वभाविक है. दोनों दलों के बीच छह साल पुराना गठबंधन है और अब उनकी आदतें TRS में आने लगी हैं.'

उन्होंने कहा, 'कल्पना कीजिए, केसीआर कार चला रहे हैं लेकिन स्टीयरिंग मजलिस के हाथ में है. उन्होंने (केसीआर ने) यही दावा किया है. अतएव इस सरकार को जगाने की जरूरत है.'

हैदराबाद: प्रधानमंत्री मोदी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) को हैदराबाद के विकास के लिए गति अवरोधक करार दिया. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत भी दी. मोदी ने कहा कि AIMIM के साथ गठबंधन को लेकर चंद्रशेखर राव की सरकार को जगाने की जरूरत है.

उन्होंने कटाक्ष करते कहा कि (टीआरएस का चुनाव निशान) कार तो केसीआर के साथ है लेकिन स्टीयरिंग AIMIM के हाथों में है. उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा, 'पिछले पांच सालों में विकास मुसी नदी के बस एक तरफ ही देखा जा सकता है, जबकि हैदराबाद के दूसरी तरफ स्थिति पहले जैसी ही है.'

उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार हैदराबाद की बुनियादी ढांचा विकास में तेजी और ओल्ड सिटी में भी मेट्रो रेल नेटवर्क लाना चाहती है लेकिन मजलिस (AIMIM) के रूप में एक गति अवरोधक है.'

पढ़ें:मोदी पर भड़के ओवैसी, कहा- 'मेरा मुंह ना खुलवाएं'

प्रधानमंत्री ने ओवैसी बंधुओं का नाम लिये बगैर कहा कि वे विकास की भाषा नहीं जानते और रात-दिन बस उन्हें निशाना बनाते हैं. मोदी ने दावा किया, ‘यह चौकीदार उन्हें रातों को सोने नहीं देता है.'

तीन तलाक के विषय पर भी मोदी ने बोलते हुए तेलंगाना सरकार अपील की. उन्होंने भाजपा के रूख के मुद्दे पर ओवैसी और उनके भाई द्वारा आलोचना का हवाला दिया. मोदी ने इस प्रथा की पीड़िताओं से अपनी गारंटीड सुरक्षा के लिए सरकार से सहयोग करने की अपील की.

मोदी ने कहा, 'AIMIM के साथ गठबंधन में TRS की कार बेकार हो गई. यह स्वभाविक है. दोनों दलों के बीच छह साल पुराना गठबंधन है और अब उनकी आदतें TRS में आने लगी हैं.'

उन्होंने कहा, 'कल्पना कीजिए, केसीआर कार चला रहे हैं लेकिन स्टीयरिंग मजलिस के हाथ में है. उन्होंने (केसीआर ने) यही दावा किया है. अतएव इस सरकार को जगाने की जरूरत है.'

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.HYDERABAD ELN80
TL-MODI-OWAISI
AIMIM speed breaker to development of Hyderabad: Modi
Hyderabad, Apr 1 (PTI): Describing AIMIM as a 'speed
breaker to the citys development, Prime Minister Narendra
Modi Monday said there is need to 'wake up' the Chandrasekhar
Rao-led state government on its tie up with AIMIM.
He also alleged that while car- the poll symbol of TRS is
with KCR, AIMIM holds the steering.
"In the last five years, development can be seen on only
one side of Musi river, while on the other side of Hyderabad
the situation is as it was earlier.
The central government wants to speed up Hyderabad's
infrastructure development and Metro (rail) network in Old
City also, but there is a big speed breaker in the form of
Majlis (AIMIM)," Modi said in a poll meeting here.
Without naming the Owaisi brothers who are critical of
Modi, the Prime Minister said they don't know the 'language of
development' and only target him (Modi) day and night.
"This Chowkidaar does not allow them to sleep at nights,"
he claimed.
         Alleging that KCR's focuses only on the development of
his family members, Modi said the BJP government is committed
to the overall development of the State.
Citing the Ramagudam Fertiliser Plant, Defense project
and National Investment Manufacturing Zone, he said the Centre
is implementing projects worth over Rs 35,000 crore in the
State.
         Referring to criticism by AIMIM chief Asaduddin Owaisi
and his brother on the issue of BJPs stand on triple talaq,
Modi appealed to victims of the practice to cooperate with the
Government for their guaranteed security.
"With such an association (AIMIM), TRS's car becomes
bekar (useless)... it is natural.
The association (between TRS and AIMIM) is six years old
and their habits have come to TRS.
         Just imagine, though KCR is riding the car, the
steering is in Majliss hand He (KCR) claimed the same thing
(tie up with MIM) and hence there is a need to wake up this
Government," he said.
KCR has been advocating a non-Congress and non-BJP
Government at the Centre, claiming that both the parties
failed to meet the peoples expectations.
          He has described AIMIM as TRSs friendly party.
PTI GDK VVK
APR
APR
04012136
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.