नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्रपति शिवाजी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा कि महान छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें नमन. भारत माता के महानतम पुत्रों में से एक, साहस, करुणा और सुशासन के प्रतीक असाधारण छत्रपति शिवाजी महाराज उनकी जयंती पर नमन. उनका जीवन लाखों लोगों को प्रेरित करता है.
प्रधानमंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक बहादुर योद्धा और उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई. एक मजबूत नौसेना के निर्माण से लेकर कई समर्थक जन नीतियों की शुरुआत करने तक, वह सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट थे. अन्याय और दमन के विरोध के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी छत्रपति शिवाजी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और देशवासियों से शिवाजी की राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लेने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- शिवाजी किले के लिए ठाकरे सरकार ने जारी किये 20 करोड़ रुपये
नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर हमारे इतिहास पुरुष के जीवन और कृतित्व को सादर नमन करता हूं और अपेक्षा करता हूं कि देशवासी उनके अदम्य साहस, अनुकरणीय नेतृत्व, राष्ट्र निष्ठा और सुशासन के आदर्शों से प्रेरणा लें.'
उल्लेखनीय है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. महाराष्ट्र में शिवाजी जयंती पारंपरिक तरीके से मनाई जाती है.