नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार को उनके 80वें जन्मदिन पर शनिवार को बधाई दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'पवार जी को जन्मदिन की बधाई. कामना है कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करे.'
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक हैं और उन्हें देश में भाजपा विरोधी मोर्चे का प्रमुख चेहरा माना जाता है.
प्रधमामंत्री के अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उन्हें राज्य में महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार का स्तंभ बताया.
ठाकरे ने कहा कि पवार की ऊर्जा और उत्साह सभी के लिए प्ररेणास्रोत है.
उन्होंने एक बयान में कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि उनमें यही ऊर्जा और उत्साह भरा रहेगा. हम शरद पवार साहेब के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करते हैं. वह एमवीए के स्तंभ, वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक हैं.'
पढ़ें - भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर पहले से कहीं अधिक वाइब्रेंट हुआ: मोदी
उल्लेखनीय है कि पवार के जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांगजनों के मुफ्त में सहायता उपकरण मुहैया करान लिए ऑनलाइन मंच 'महाशरद' की शुरुआत की गई. महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे शुक्रवार को जानकारी दी थी कि पोर्टल की शुरुआत शनिवार को की जाएगी जबकि मोबाइल एप संस्करण को अगले साल मार्च के आखिर तक लाॉन्च किया जाएगा.