नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आचार संहिता को लेकर कई बार चुनाव आयोग से शिकायत की. लेकिन हर बार पीएम मोदी को क्लीन चिट मिली है. एक बार फिर EC ने प्रधानमंत्री को क्लीन चिट दी है.
चुनाव आयोग ने मंगलवार को अहमदाबाद में कथित रोड शो और कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक भाषण को लेकर की गई शिकायत पर पीएम मोदी को एक बार फिर क्लीन चिट दे दी है.
आपको बता दें कि 23 अप्रैल को पीएम मोदी खुली जीप में मतदान करने गए थे. जिसे लेकर विपक्ष ने पीएम के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत की थी.
पढ़ें- SC पहुंचे तेज बहादुर यादव, मोदी के खिलाफ लड़ना चाहते थे चुनाव
इसके अलावा कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पीएम मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर भी विपक्ष ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री की शिकायत की थी.
गौरतलब है कि इस भाषण में पीएम मोदी ने मतदाताओं से बालाकोट हवाई हमले में शामिल जवानों के नाम पर मतदान करने की अपील की थी.