ETV Bharat / bharat

चुनाव 2019- आखिरी भाषण में पीएम- फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 300 पार

author img

By

Published : May 17, 2019, 1:20 PM IST

Updated : May 17, 2019, 2:12 PM IST

लोकसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के खरगोन में आखिरी चुनावी भाषण दिया. उन्होंने विश्वास जताया है कि मोदी सरकार फिर से लौटेगी. जानें और क्या कहा पीएम मोदी ने.

पीएम मोदी ( खारगोन में रैली)

नई दिल्ली/ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में अपनी आखिरी रैली शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में की. उन्होंने एक बार फिर से मोदी सरकार आने की बात कही.

पीएम मोदी खरगोन में रैली को संबोधित करते हुए.

मोदी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप पूरा देश कह रहा है- 'अबकी बार, मोदी सरकार', और 3-4 दिन से मैं सुन रहा हूं- अबकी बार, 300 पार.

आखिरी चुनावी सभा में मोदी ने कहा कि आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं. इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले हैं, बल्कि एक विकसित और नए भारत की नींव डालने वाले हैं.

पीएम मोदी ने रैली में कहा लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है. राजनीतिक दल और उम्मीदवार आपसे अपनी-अपनी नीयत और नीति के हिसाब से वोट मांगते हैं. लेकिन 2019 का चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इस चुनाव का नेतृत्व जनता कर रही है.

जनसभा के दौरान मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को भरपूर जन समर्थन मिला है. ये देश की भावना है कि आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाए.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया कि उन्होंने चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से की थी. अब आखिरी सभा मध्य प्रदेश के खरगौन में हो रही है.

मोदी ने कहा, ऐतिहासिक नजर से देखें तो मेरठ और खरगोन के बीच एक डोर ऐसी भी है जिस पर जिस पर अकसर ध्यान नहीं जाता. ये दोनों ही शहर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए हैं.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

पढ़ें:सारदा घोटाला: ममता के 'चहेते' पुलिस अधिकारी को झटका, गिरफ्तारी से रोक हटी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, लेकिन इसे देश ने ठुकरा दिया. देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में सजा दी जाए.

नई दिल्ली/ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में अपनी आखिरी रैली शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खरगोन में की. उन्होंने एक बार फिर से मोदी सरकार आने की बात कही.

पीएम मोदी खरगोन में रैली को संबोधित करते हुए.

मोदी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप पूरा देश कह रहा है- 'अबकी बार, मोदी सरकार', और 3-4 दिन से मैं सुन रहा हूं- अबकी बार, 300 पार.

आखिरी चुनावी सभा में मोदी ने कहा कि आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं. इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले हैं, बल्कि एक विकसित और नए भारत की नींव डालने वाले हैं.

पीएम मोदी ने रैली में कहा लोकतंत्र में चुनाव सरकार बनाने के लिए होता है. राजनीतिक दल और उम्मीदवार आपसे अपनी-अपनी नीयत और नीति के हिसाब से वोट मांगते हैं. लेकिन 2019 का चुनाव अन्य चुनावों से भिन्न है. इस चुनाव का नेतृत्व जनता कर रही है.

जनसभा के दौरान मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा कि आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी प्रतिबद्धता को भरपूर जन समर्थन मिला है. ये देश की भावना है कि आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाए.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया कि उन्होंने चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से की थी. अब आखिरी सभा मध्य प्रदेश के खरगौन में हो रही है.

मोदी ने कहा, ऐतिहासिक नजर से देखें तो मेरठ और खरगोन के बीच एक डोर ऐसी भी है जिस पर जिस पर अकसर ध्यान नहीं जाता. ये दोनों ही शहर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए हैं.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

पढ़ें:सारदा घोटाला: ममता के 'चहेते' पुलिस अधिकारी को झटका, गिरफ्तारी से रोक हटी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, लेकिन इसे देश ने ठुकरा दिया. देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में सजा दी जाए.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 17, 2019, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.