नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रेव डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन ने अपना जीवन भारतीय समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए समर्पित किया है. पीएम ने आज जोसेफ मार थोमा के 90वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'हम श्रद्धेय डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90वें जन्मदिन के विशेष अवसर एकत्र हुए हैं. उन्होंने अपना जीवन हमारे समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए समर्पित किया है. वह गरीबी हटाने और महिलाओं के सशक्तिकरण के शौकीन रहे हैं.'
पीएम मोदी ने कहा कि मार थोमा ने भारत और विदेश में कई अनुयायी कार्यक्रमों में भाग लिया है.
उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बधाई देता हूं, और उनके लंबे जीवन और सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य की कामना करता हूं. डॉ जोसेफ मार थोमा ने हमारे समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.'
पीएम मोदी ने कहा कि मार थोमा में गरीबी हटाने और महिला सशक्तिकरण के प्रति विशेष रूप से जुनून रहा है.
उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में, कुछ लोगों ने अनुमान लगाया था कि भारत में वायरस का प्रभाव बहुत गंभीर होगा.
लॉकडाउन के कारण, सरकार द्वारा की गई कई पहल और लोगों द्वारा इसके खिलाफ लड़ी गई लड़ाई में भारत कई अन्य राष्ट्रों की तुलना में बेहतर है.