नई दिल्ली : पीएम मोदी गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम का संबोधन कोरोना संकट के मद्देनजर होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार रात एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई.
उच्चस्तरीय बैठक में पीएम मोदी ने COVID-19 खतरे से लड़ने के लिए तंत्र को चाक-चौबंद करने में व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों के साथ सक्रिय रूप से संलग्न होने पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदमों पर विचार-विमर्श करने का भी आग्रह किया.
विभिन्न राज्य सरकारों, चिकित्सा बिरादरी, पैरामेडिकल स्टाफ, सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों समेत कई अन्य लोगों ने COVID -19 का मुकाबला करने में अग्रणी भूमिका निभाई है. पीएम मोदी ने इन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.
19 मार्च की रात 8 बजे पीएम मोदी मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह COVID-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे.
गौरतलब है कि 18 मार्च की शाम 5.15 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस का संक्रमण भारत के 16 प्रदेशों में फैल चुका है. इस वायरस से 150 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इस राज्य में 44 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
इसी बीच इटली में बुधवार को 475 नए कोरोन वायरस मरीजों की मौत हो गई. यह किसी भी देश का एक दिन का उच्चतम आंकड़ा है. कोरोनो वायरस महामारी ने 2,07,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और दुनिया भर में 8,200 से अधिक लोग मारे गए हैं.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 18 मार्च की दोपहर 2.30 बजे तक (भारतीय समयानुसार) जो आंकड़े जारी किए हैं, इसके मुताबिक दुनिया भर के 164 देशों या क्षेत्रों में यह संक्रमण फैल चुका है. डब्लूएचओ के मुताबिक 7864 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.94 लाख से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.