नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पगड़ी पहने की अपनी परंपरा को दुसरे कार्यकाल में भी जारी रखा. प्रधानमंत्री मोदी ने आज चमकीले पीले रंग की पगड़ी पहन रखी थी.
ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मोदी ने पीले रंग की पगड़ी के साथ हरे और लाल रंग की एक लंबी कपड़े की चोटी अपने टखने तक रखा था.
पहनावे में सामान्य रुप से आधे बाजू का सफेद कुर्ता और चुड़ीदार पायजामा पहना था. उन्होंने गले में नारंगी पट्टीदार रंग के साथ काला और सफेद रंग के पैटर्न वाला आसामी गमछा भी डाल रखा था.
पढ़ें- 370 पर मोदी बोले- 'न समस्या पालते हैं, न टालते हैं'
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पहनावा के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक शो के दौरान उन्होंने स्वीकार किया था अपने कपड़े के प्रति काफी संजीदा रहते हैं.
आईए जानें अबतक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सभी स्वतंत्रता दिवस पर किस प्रकार का पहनावा रहा है:
2018
प्रधानमंत्री ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर केसरिया पगड़ी पहनी थी. केसरिया पगड़ी में लाल रंग का छींटा भी था. इसकी लंबी कपड़े की चोटी लगभग टखने तक थी. रंग केसरिया त्याग और साहस का प्रतीक है. कपड़े में चूड़ीदार पायजामा और सादा सफेद पूरे बाजू का कुर्ता पहने थे.
2017
इस वर्ष प्रधान मंत्री की पगड़ी चमकीले लाल और पीले रंग के मिश्रण की थी, जिसके चारों ओर सुनहरी रेखाएं खींची हुई थीं. मोदी की पसंद के आधा बाजूवाले बंद गलाकुर्ता बेज रंग के पहना था. इस वर्ष की तरह ही 71वीं स्वतंत्रता दिवस पर पगड़ी में भी एक कपड़े की लंबी चोटी थी.
2016
इस वर्ष प्रधान मंत्री ने गुलाबी और पीले रंग के पगड़ी का विकल्प चुना, जो मुलायम कपड़े का बना हुआ था. 70वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी का वेशभुषा बाकी अवसरो से अलग था. उन्होंने सफेद रंग के कुर्ते के उसी रंग के नरम चेक के साथ पहना था.
2015
इस वर्ष पगड़ी का मुख्य रंग पीला था और लाल तथा गहरे हरे रंग भी थें. इसी रंग के साथ बहुत सारी रेखा खिंची हुई थी. प्रधान मंत्री ने कुर्ता और 'मोदी जैकेट' की जोड़ी पहनी थी. देशभक्ति की भावना को जीवित रखते हुए उन्होंने 69वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में एक तिरंगे का पॉकेट स्क्वायर लगा रखा था.
2014
प्रधान मंत्री के रूप में अपने पहले स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में मोदी ने चमकीले हरी चोटी वाली लाल रंग की जोधपुरी पगड़ी पहनी थी.
गौरतलब है नरेन्द्र मोदी अपने भाषणों के साथ पहनावे के लिए भी खासा चर्चा में रहते हैं. अपने पहनावे के कारण विवादों में भी आ चुके हैं.
उल्लेखनीय है की मोदी को विभिन्न तरह की पगड़ी पहनते हुए देखा जाता है. जैसे गुजराती पगड़ी से लेकर पारंपरिक नागा पगड़ी पहनते हुए.
आमतौर पर परियोजनाओं के शुभारंभ करते हुए या राजनैतिक रैली के दौरान नरेन्द्र मोदी सुनिश्चित करते हैं कि जिस स्थान पर वे जा रहे हैं, वहां के पारंपरिक टोपी या पगड़ी को पहनें.
वस्तुत: मोदी भारत की विविधता को पगड़ी या टोपी के माध्यम से उकेरने की कोशिश करना चाहते हैं.