ETV Bharat / bharat

सना को इससे दूर रखें, बेटी की CAA विरोधी पोस्ट वायरल होने के बाद बोले गांगुली

संशोधित नागरिकता अधिनियम पर निशाना साधती सना गांगुली की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिये. पढे़ं पूरा विवरण.....

-Sana-ganguly-purported-caa-viral
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 2:02 PM IST

नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता अधिनियम पर निशाना साधती सना गांगुली की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसपर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिये.

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट सच नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया , 'कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखे. वह पोस्ट सच नहीं है. वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती.

ana-ganguly-purported-caa-viral
ट्वीट सौ एएनआई

सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हुआ है जो सना के नाम से है. इसमें खुशवंत सिंह के उपन्यास द एंड आफ इंडिया से कुछ पंक्तियां डाली हुई है.

इसमें कहा गया है ,' नफरत की बुनियाद पर खड़ा किया गया आंदोलन लगातार भय और संघर्ष का माहौल बनाकर ही जीवित रह सकता है. जो यह सोचते हैं कि मुसलमान या ईसाई नहीं होने की वजह से वे सुरक्षित हैं तो वे मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं.

इसमें यह भी कहा गया , 'संघ पहले ही से वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमोन्मुखी युवाओं को निशाना बना रहा है.

कल स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं, मांस खाने वाले लोगों, शराब पीने , विदेशी फिल्में देखने वालों से भी नफरत में बदल जायेगा. दंतमंजन की जगह टूथपेस्ट का इस्तेमाल करो, वैद्य की जगह एलोपैथिक डाक्टर के पास जाओ, जय श्रीराम का नारा लगाने की बजाय हाथ मिलाओं या चुंबन दो. कोई भी सुरक्षित नहीं है. अगर भारत को जिंदा रखना है तो हमें यह समझना होगा.

नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता अधिनियम पर निशाना साधती सना गांगुली की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसपर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिये.

भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट सच नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया , 'कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखे. वह पोस्ट सच नहीं है. वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती.

ana-ganguly-purported-caa-viral
ट्वीट सौ एएनआई

सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हुआ है जो सना के नाम से है. इसमें खुशवंत सिंह के उपन्यास द एंड आफ इंडिया से कुछ पंक्तियां डाली हुई है.

इसमें कहा गया है ,' नफरत की बुनियाद पर खड़ा किया गया आंदोलन लगातार भय और संघर्ष का माहौल बनाकर ही जीवित रह सकता है. जो यह सोचते हैं कि मुसलमान या ईसाई नहीं होने की वजह से वे सुरक्षित हैं तो वे मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं.

इसमें यह भी कहा गया , 'संघ पहले ही से वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमोन्मुखी युवाओं को निशाना बना रहा है.

कल स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं, मांस खाने वाले लोगों, शराब पीने , विदेशी फिल्में देखने वालों से भी नफरत में बदल जायेगा. दंतमंजन की जगह टूथपेस्ट का इस्तेमाल करो, वैद्य की जगह एलोपैथिक डाक्टर के पास जाओ, जय श्रीराम का नारा लगाने की बजाय हाथ मिलाओं या चुंबन दो. कोई भी सुरक्षित नहीं है. अगर भारत को जिंदा रखना है तो हमें यह समझना होगा.

Intro:Body:



सना को इससे दूर रखें, बेटी की सीएए विरोधी पोस्ट वायरल होने के बाद बोले गांगुली



नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) संशोधित नागरिकता अधिनियम पर निशाना साधती सना गांगुली की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिये ।



भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट ‘ सच नहीं ’ है ।



उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखे । वह पोस्ट सच नहीं है । वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती ।’’



सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हुआ है जो सना के नाम से है । इसमें खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द एंड आफ इंडिया’ से कुछ पंक्तियां डाली हुई है ।



इसमें कहा गया है ,‘‘ नफरत की बुनियाद पर खड़ा किया गया आंदोलन लगातार भय और संघर्ष का माहौल बनाकर ही जीवित रह सकता है । जो यह सोचते हैं कि मुसलमान या ईसाई नहीं होने की वजह से वे सुरक्षित हैं तो वे मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं ।’’



इसमें यह भी कहा गया ,‘‘ संघ पहले ही से वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमोन्मुखी युवाओं को निशाना बना रहा है । कल स्कर्ट पहनने वाली महिलाओं, मांस खाने वाले लोगों, शराब पीने , विदेशी फिल्में देखने वालों से भी नफरत में बदल जायेगा । दंतमंजन की जगह टूथपेस्ट का इस्तेमाल करो, वैद्य की जगह एलोपैथिक डाक्टर के पास जाओ, जय श्रीराम का नारा लगाने की बजाय हाथ मिलाओं या चुंबन दो । कोई भी सुरक्षित नहीं है । अगर भारत को जिंदा रखना है तो हमें यह समझना होगा ।’’


Conclusion:
Last Updated : Dec 19, 2019, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.