धमतरी : कुरुद थाना क्षेत्र के गोजी गांव में राज्य स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बीती रात फाइनल मुकाबले में एक खिलाड़ी की खेल के दौरान बाकी खिलाड़ियों के नीचे दबने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.
गोजी गांव में राज्य स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. बुधवार रात फाइनल मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. फटेवा और कोकड़ी (नारी) की टीम का मुकाबला चल रहा था, जिसमें कोकड़ी टीम की तरफ से लास्ट रेडिंग के लिए नरेन्द्र गया हुआ था. उसे टीम का सबसे बेहतर खिलाड़ी माना जाता था.
पढ़ें: करीमनगर में मां और बेटी की बेरहमी से हत्या
रेडिंग के दौरान वापस आते वक्त प्रतिद्वंदी टीम ने पकड़ लिया. इसी दौरान नरेन्द्र का गर्दन मुड़ गया, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद कुरुद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही नरेन्द्र ने दम तोड़ दिया.
जांच में जुटी है पुलिस
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरुद भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.