नई दिल्ली : संसद की शीतकालीन सत्र जारी है और सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस हो रही है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई है. तस्वीर में पीयूष गोयल अपनी गाड़ी से उतरने के बाद जल्द से जल्द लोकसभा में जाने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल पीयूष गोयल कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद संसद की कार्यवाही में शामिल होने के लिए पहुंचे. जानकारी के मुताबिक उन्हें संसद के प्रश्नकाल में समय से पहुंचकर प्रश्नों का जवाब देना था. इस कारण रेल मंत्री पीयूष गोयल गाड़ी से उतरते ही तेजी से संसद के भीतर दाखिल हुए.
पढ़ें : NRC धार्मिक आधार पर देशभर में लागू करने की योजना नहीं : केंद्र
सोशल मीडिया पर लोग इसपर कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय रख रहे हैं. कुछ ट्विटर पर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.