ETV Bharat / bharat

कोरोना-लॉकडाउन से उपजी समस्याओं पर सुप्रीम कोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दायर

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई. इस याचिका में सरकार के उस फैसले को गैर-कानूनी बताया गया है, जिसमें सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी निजी प्रतिष्ठानों को श्रमिकों को मजदूरी का पूरा भुगतान करने का आदेश दिया था. साथ ही, कोर्ट में एक अन्य याचिका दायर हुई. इसमें सरकार से महामारी के दौरान धर्म और जाति के आधार पर फैल रही नफरत के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

pil-in-supreme-court-on-different-issues-amid-corona-pandemic
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 5:48 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई. इस याचिका में सरकार के उस फैसले को गैर-कानूनी बताया गया है, जिसमें सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी निजी प्रतिष्ठानों को श्रमिकों को मजदूरी का पूरा भुगतान करने का आदेश दिया था. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट में एक अन्य जनहित याचिका दायर हुई. इसमें केंद्र सरकार से कोरोना महामारी के दौरान धर्म और जाति के आधार पर फैल रही नफरत के खिलाफ सख्त कदम उठाने और निर्देश देने की मांग की गई है.

लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को मजदूरी का पूरा भुगतान

याचिकाकर्ता ने सरकार के इस फैसले को संविधान के अनुच्छेद 14, 19 (1) (जी), 265 और 300-ए का उल्लंघन बताया है. यह जनहित याचिका लुधियाना हैंड टूल्स एसोसिएशन द्वारा दायर की गई है.

याचिकाकर्ता का तर्क है कि अधिनियम में ऐसा कुछ भी नहीं है कि आपदा के दौरान नियोक्ताओं द्वारा मजदूरी का भुगतान जारी रखा जाए. और ऐसे कोई कानून नहीं है कि जो काम न करने के बावजूद पूरी मजदूरी का भुगतान करने के लिए बाध्य करता हो.

याचिका में कहा गया है कि इस तरह का कोई भी आदेश संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 के तहत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है.

याचिकाकर्ता कह कहना है कि भुगतान काम होने पर ही दिया जाना चाहिए. आगे याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि सभी निजी प्रतिष्ठान एक जैसे नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि कर्ज और भारी नुकसान झेल रहे प्रतिष्ठान श्रमिकों का भुगतान नहीं कर सकता है.

याचिकाकर्ता ने सरकार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने बिना विचार-विमर्श किए नियोक्ताओं पर यह आदेश पारित कर दिया है.

याचिकाकर्ता ने कहा कि जब पूरी अर्थव्यवस्था लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी है, तो नियोक्ताओं के लिए यह असंभव है कि वह बिना व्यवसाय के अपने कर्मचारियों को भुगतान करें.

धर्म-जाति के नाम पर फैल रही नफरत

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में एक अन्य जनहित याचिका दायर की गई. इसमें केंद्र सरकार से कोरोना महामारी के दौरान धर्म और जाति के आधार पर फैल रही नफरत के खिलाफ सख्त कदम उठाने और निर्देश देने की मांग की गई है.

याचिकाकर्ता अचल सिंह (Anchal Singh), दीहा वाडेकर (Diaha Wadekar) और मोहम्मद वसीम (Mohommad Wasim) ने गुहार लगाई है कि इस महामारी के दौरान इस तरह की घटनाओं से कोई भी व्यक्ति भोजन, पानी और स्वास्थ्य देखभाल से वंचित न किया जाए.

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मुल्ला, तबलीगिया, आतंकवादी और उत्तर पूर्वी लोगों के लिए कोरोना जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उनके साथ भेदभाव करना है. साथ ही यह उनसे घृणा और उनका मानसिक शोषण करना भी है.

इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं ने फर्जी खबरों के प्रसार पर आलोचना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि धर्म व जाति के आधार पर देश के अल्पसंख्यकों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने की आशंका है और इसका असर यह हो रहा है कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं सहित आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं.

याचिकाकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि इस महामारी के दौरान यह आवश्यक है कि सभी धार्मिक विश्वासों से ऊपर मानवता को रखा जाए और सरकार भी ऐसे नफरत फैलाने वाले तत्वों की अनदेखी न करे.

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई. इस याचिका में सरकार के उस फैसले को गैर-कानूनी बताया गया है, जिसमें सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी निजी प्रतिष्ठानों को श्रमिकों को मजदूरी का पूरा भुगतान करने का आदेश दिया था. साथ ही, सुप्रीम कोर्ट में एक अन्य जनहित याचिका दायर हुई. इसमें केंद्र सरकार से कोरोना महामारी के दौरान धर्म और जाति के आधार पर फैल रही नफरत के खिलाफ सख्त कदम उठाने और निर्देश देने की मांग की गई है.

लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को मजदूरी का पूरा भुगतान

याचिकाकर्ता ने सरकार के इस फैसले को संविधान के अनुच्छेद 14, 19 (1) (जी), 265 और 300-ए का उल्लंघन बताया है. यह जनहित याचिका लुधियाना हैंड टूल्स एसोसिएशन द्वारा दायर की गई है.

याचिकाकर्ता का तर्क है कि अधिनियम में ऐसा कुछ भी नहीं है कि आपदा के दौरान नियोक्ताओं द्वारा मजदूरी का भुगतान जारी रखा जाए. और ऐसे कोई कानून नहीं है कि जो काम न करने के बावजूद पूरी मजदूरी का भुगतान करने के लिए बाध्य करता हो.

याचिका में कहा गया है कि इस तरह का कोई भी आदेश संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 के तहत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है.

याचिकाकर्ता कह कहना है कि भुगतान काम होने पर ही दिया जाना चाहिए. आगे याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि सभी निजी प्रतिष्ठान एक जैसे नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि कर्ज और भारी नुकसान झेल रहे प्रतिष्ठान श्रमिकों का भुगतान नहीं कर सकता है.

याचिकाकर्ता ने सरकार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने बिना विचार-विमर्श किए नियोक्ताओं पर यह आदेश पारित कर दिया है.

याचिकाकर्ता ने कहा कि जब पूरी अर्थव्यवस्था लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी है, तो नियोक्ताओं के लिए यह असंभव है कि वह बिना व्यवसाय के अपने कर्मचारियों को भुगतान करें.

धर्म-जाति के नाम पर फैल रही नफरत

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में एक अन्य जनहित याचिका दायर की गई. इसमें केंद्र सरकार से कोरोना महामारी के दौरान धर्म और जाति के आधार पर फैल रही नफरत के खिलाफ सख्त कदम उठाने और निर्देश देने की मांग की गई है.

याचिकाकर्ता अचल सिंह (Anchal Singh), दीहा वाडेकर (Diaha Wadekar) और मोहम्मद वसीम (Mohommad Wasim) ने गुहार लगाई है कि इस महामारी के दौरान इस तरह की घटनाओं से कोई भी व्यक्ति भोजन, पानी और स्वास्थ्य देखभाल से वंचित न किया जाए.

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मुल्ला, तबलीगिया, आतंकवादी और उत्तर पूर्वी लोगों के लिए कोरोना जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उनके साथ भेदभाव करना है. साथ ही यह उनसे घृणा और उनका मानसिक शोषण करना भी है.

इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं ने फर्जी खबरों के प्रसार पर आलोचना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि धर्म व जाति के आधार पर देश के अल्पसंख्यकों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने की आशंका है और इसका असर यह हो रहा है कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं सहित आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं.

याचिकाकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि इस महामारी के दौरान यह आवश्यक है कि सभी धार्मिक विश्वासों से ऊपर मानवता को रखा जाए और सरकार भी ऐसे नफरत फैलाने वाले तत्वों की अनदेखी न करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.