ETV Bharat / bharat

उन्नाव मामले की पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

उन्नाव मामले की पीड़िता अपनी जिंदगी की जंग हार चुकी है. युवती की बीती रात इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं हैं. वहीं युवती की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

etv  bharat
धरने पर बैठे अखिलेश
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:25 AM IST

Updated : Dec 7, 2019, 2:25 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उन्नाव जिले में आग के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन से मुलाकात करने के लिए पहुंची हैं. वहीं इस मामले को लेकर अखिलेश धरना दे रहे हैं.

उन्नाव पहुंचकर प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की और दुख व्यक्त किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पीड़िता की मौत की खबर मिलने के बाद प्रियंका उन्नाव के लिए रवाना हो गई. उन्होंने बताया कि प्रियंका वहां पीड़िता के परिजन से मुलाकात करेंगी.

बता दें, प्रियंका उत्तर प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को लखनऊ पहुंची थीं. इससे पहले, प्रियंका ने ट्वीट किया 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह उन्नाव पीड़िता के परिवार को दुख की इस घड़ी में हिम्मत दे.'

मीडिया से बातचीत करती प्रियंका

उन्होंने कहा, 'यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए. सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन यह उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है.'

प्रियंका ने ट्वीट किया, 'उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीड़िता को तत्काल सुरक्षा क्यों नहीं दी? जिस अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना किया, उस पर क्या कार्रवाई हुई? उत्तर प्रदेश में रोज-रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ?'

पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्नाव मामले को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश के साथ विधानसभा के सामने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पार्टी नेता राजेंद्र चौधरी भी धरने पर बैठे थे.

हैदराबाद रेप-हत्या मामले को लेकर अखिलेश का धरना

अखिलेश यादव ने कहा कि आज ये हमारे लिए काला दिवस है. एक बेटी जो न्याय मांग रही थी हम उसे न्याय नहीं दे पा रहे. याद कीजिए जब इस सरकार के मुख्यमंत्री आवास के सामने एक बेटी आकर न्याय मांग रही थी, लेकिन न्याय नहीं मिला उसको. उसे आत्मदाह करने की कोशिश करनी पड़ी. तब जाकर एफआईआर लिखी गई.

सरकार जब तक नहीं जाएगी, प्रदेश को न्याय नहीं मिलेगा

अखिलेश यादव ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार वो है जिसमें न बेटियां सुरक्षित हैं, न सड़क पर उनका सम्मान सड़क पर सुरक्षित है. अगर ये न्याय और सुरक्षा की मांग करने जाएं तो उन्हें सम्मान और सुरक्षा नहीं मिली है. क्या यही भारतीय जनता पार्टी का नारा था. इस प्रदेश दो बार प्रधानमंत्री दिए हैं. इस बार मुख्यमंत्री प्रदेश ने ही दिए हैं. जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार यहां से नहीं जाती तब तक प्रदेश को न्याय नहीं मिल सकता.

एक उन्नाव की बेटी ने पूरा परिवार खो दिया

अखिलेश यादव का बयान

उन्होंने कहा कि उन्नाव की एक बेटी ने तो पूरा परिवार खो दिया. इसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोषी थी. इस बेटी की जान गई है आज उसकी भी दोषी है ये भाजपा सरकार. क्योंकि सरकार की जानकारी में था और जिन लोगों पर आरोप लगे हैं और जिनपर आरोप हैं वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग हैं.

क्या कोई इस तरह से जिंदा जला देगा?
अखिलेश ने कहा कि क्या आज के युग में इस तरह की घटना होगी कि जिंदा जला देगा कोई? भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले दिन से दावा कर रही है कि कानून व्यवस्था ठीक होगी. कानून व्यवस्था पर लगाम कसी जाएगी. इसी सदन में उन्होंने कहा था कि अपराधियों को ठोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्या वजह है कि अपराधी उत्तर प्रदेश में हैं. जो बात सदन में कही गई हो, जो बात मंचों से कही गई हो और उस मुख्यमंत्री ने कहा हो जिन्होंने सपथ ली हो संविधान की, इसके बाद भी एक बेटी की जान नहीं बचा पाई सरकार.

ये भी पढ़ें- सफदरजंग से उन्नाव लाया जा रहा है रेप पीड़िता का शव

उन्नाव मामले को लेकर महिला कर रही थी विरोध, अपनी ही बच्ची पर फेंका पेट्रोल

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों की एक ही मांग, 'दरिंदों को फांसी'

शर्मसार : उन्नाव में 11 महीनों में 90 दुष्कर्म का जिम्मेदार कौन ?

उन्नाव की बेटी बहादुर थी

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव की घटना बहुत ही निंदनीय है. ऐसी घटना कहीं नहीं हुई होगी. पूरा देश हैदराबाद की घटना को लेकर गुस्से में था. उसके बाद उन्नाव की घटना उसी दिन हुई. ये भाजपा की सरकार में पहली घटना नहीं है. उन्नाव की बेटी बहादुर थी. उसके आखिरी शब्द भी यही थे कि वो जिंदा रहना चाहती थी.

हैदराबाद रेप-हत्या मामले को लेकर अखिलेश का धरना

उल्लेखनीय है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था.

आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था. करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था और वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे उसकी मौत हो गई.

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उन्नाव जिले में आग के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता की मौत के बाद उसके परिजन से मुलाकात करने के लिए पहुंची हैं. वहीं इस मामले को लेकर अखिलेश धरना दे रहे हैं.

उन्नाव पहुंचकर प्रियंका गांधी ने पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात की और दुख व्यक्त किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पीड़िता की मौत की खबर मिलने के बाद प्रियंका उन्नाव के लिए रवाना हो गई. उन्होंने बताया कि प्रियंका वहां पीड़िता के परिजन से मुलाकात करेंगी.

बता दें, प्रियंका उत्तर प्रदेश की अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को लखनऊ पहुंची थीं. इससे पहले, प्रियंका ने ट्वीट किया 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह उन्नाव पीड़िता के परिवार को दुख की इस घड़ी में हिम्मत दे.'

मीडिया से बातचीत करती प्रियंका

उन्होंने कहा, 'यह हम सबकी नाकामयाबी है कि हम उसे न्याय नहीं दे पाए. सामाजिक तौर पर हम सब दोषी हैं लेकिन यह उत्तर प्रदेश में खोखली हो चुकी कानून व्यवस्था को भी दिखाता है.'

प्रियंका ने ट्वीट किया, 'उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीड़िता को तत्काल सुरक्षा क्यों नहीं दी? जिस अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना किया, उस पर क्या कार्रवाई हुई? उत्तर प्रदेश में रोज-रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसे रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ?'

पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचीं प्रियंका

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्नाव मामले को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश के साथ विधानसभा के सामने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पार्टी नेता राजेंद्र चौधरी भी धरने पर बैठे थे.

हैदराबाद रेप-हत्या मामले को लेकर अखिलेश का धरना

अखिलेश यादव ने कहा कि आज ये हमारे लिए काला दिवस है. एक बेटी जो न्याय मांग रही थी हम उसे न्याय नहीं दे पा रहे. याद कीजिए जब इस सरकार के मुख्यमंत्री आवास के सामने एक बेटी आकर न्याय मांग रही थी, लेकिन न्याय नहीं मिला उसको. उसे आत्मदाह करने की कोशिश करनी पड़ी. तब जाकर एफआईआर लिखी गई.

सरकार जब तक नहीं जाएगी, प्रदेश को न्याय नहीं मिलेगा

अखिलेश यादव ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार वो है जिसमें न बेटियां सुरक्षित हैं, न सड़क पर उनका सम्मान सड़क पर सुरक्षित है. अगर ये न्याय और सुरक्षा की मांग करने जाएं तो उन्हें सम्मान और सुरक्षा नहीं मिली है. क्या यही भारतीय जनता पार्टी का नारा था. इस प्रदेश दो बार प्रधानमंत्री दिए हैं. इस बार मुख्यमंत्री प्रदेश ने ही दिए हैं. जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार यहां से नहीं जाती तब तक प्रदेश को न्याय नहीं मिल सकता.

एक उन्नाव की बेटी ने पूरा परिवार खो दिया

अखिलेश यादव का बयान

उन्होंने कहा कि उन्नाव की एक बेटी ने तो पूरा परिवार खो दिया. इसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोषी थी. इस बेटी की जान गई है आज उसकी भी दोषी है ये भाजपा सरकार. क्योंकि सरकार की जानकारी में था और जिन लोगों पर आरोप लगे हैं और जिनपर आरोप हैं वो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े लोग हैं.

क्या कोई इस तरह से जिंदा जला देगा?
अखिलेश ने कहा कि क्या आज के युग में इस तरह की घटना होगी कि जिंदा जला देगा कोई? भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले दिन से दावा कर रही है कि कानून व्यवस्था ठीक होगी. कानून व्यवस्था पर लगाम कसी जाएगी. इसी सदन में उन्होंने कहा था कि अपराधियों को ठोक दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्या वजह है कि अपराधी उत्तर प्रदेश में हैं. जो बात सदन में कही गई हो, जो बात मंचों से कही गई हो और उस मुख्यमंत्री ने कहा हो जिन्होंने सपथ ली हो संविधान की, इसके बाद भी एक बेटी की जान नहीं बचा पाई सरकार.

ये भी पढ़ें- सफदरजंग से उन्नाव लाया जा रहा है रेप पीड़िता का शव

उन्नाव मामले को लेकर महिला कर रही थी विरोध, अपनी ही बच्ची पर फेंका पेट्रोल

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों की एक ही मांग, 'दरिंदों को फांसी'

शर्मसार : उन्नाव में 11 महीनों में 90 दुष्कर्म का जिम्मेदार कौन ?

उन्नाव की बेटी बहादुर थी

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव की घटना बहुत ही निंदनीय है. ऐसी घटना कहीं नहीं हुई होगी. पूरा देश हैदराबाद की घटना को लेकर गुस्से में था. उसके बाद उन्नाव की घटना उसी दिन हुई. ये भाजपा की सरकार में पहली घटना नहीं है. उन्नाव की बेटी बहादुर थी. उसके आखिरी शब्द भी यही थे कि वो जिंदा रहना चाहती थी.

हैदराबाद रेप-हत्या मामले को लेकर अखिलेश का धरना

उल्लेखनीय है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 23 वर्षीय बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के रेलवे स्टेशन जाते वक्त रास्ते में पांच लोगों ने आग के हवाले कर दिया था.

आरोपियों में से दो के खिलाफ पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था. करीब 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी युवती को एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था और वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे उसकी मौत हो गई.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 7, 2019, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.