नैनीताल: भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता मनीष वर्मा ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर HRD मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नामांकन को चुनौती दी है. मनीष वर्मा ने निशंक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि नामांकन के दौरान निशंक ने चुनाव आयोग को गलत जानकारियां दी हैं. इस मामले की सुनवाई शनिवार को होनी है.
मनीष का कहना है कि निशंक ने हरिद्वार से नामांकन भरा था. तब उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति लगाई थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा था कि निशंक पर राज्य सरकार की 2 करोड़ 60 लाख रुपये की देनदारी है. जो निशंक ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री आवास व अन्य सुविधाओं के लिए भुगतान नहीं किया है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई खर्च की सीमा, जमानत राशि को भी लेकर हुआ बड़ा फैसला
इसके साथ ही मनीष वर्मा ने कोर्ट से कहा है कि निशंक के डॉक्टरेट की डिग्री फर्जी है और उन्होंने निर्वाचन आयोग को डिग्रियों का कोई विवरण नहीं दिया है, जो गलत है. इसके साथ ही निशंक ने अपनी बेटी के 100 करोड़ रुपये के मेडिकल कॉलेज निर्माण का कोई विवरण नहीं दिया है.
याचिकाकर्ता मनीष वर्मा ने याचिका में स्टर्डिया घोटाला, अड़तीस हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट फर्जी कंपनियों को देने का जिक्र किया है. मनीष ने दायर याचिका में कहा है निशंक ने चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग के तमाम जानकारियां छिपाई हैं. लिहाजा, उनका नामंकन खारिज किया जाना चाहिए.