उत्तरकाशी : कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी शराब की दुकानें खुल रही हैं, लेकिन ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं.
जिले के डुंडा ब्लॉक में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने के खिलाफ क्षेत्र की महिलाओं ने विरोध किया इसके बावजूद दुकानें खुली हैं. यह देख अब महिलाओं ने विरोध व्यक्ति करने के लिए 'गांधीगिरी' का तरीका अपना लिया है और शराब खरीदने वालों पर फूल बरसा रही हैं.
वीरपुर और डुंडा क्षेत्र की महिलाएं ग्राम प्रधान वीरपुर सुनीता नेगी और डुंडा प्रधान पुष्पा भट्ट के नेतृत्व में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रही हैं. ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका नहीं खुलना चाहिए. विरोध के बावजूद भी शराब का ठेका खुला है और जमकर खरीददारी की जा रही है.
महिलाएं दुकान के बाहर हाथ में फूल भरकर खड़ी हो गईं और जो कोई भी शराब लेने ठेके पर पहुंच रहा है, महिलाएं उस पर फूल की वर्षा कर रही हैं.
वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी का कहना है कि डुंडा बाजार में शराब के ठेके के कारण महिलाओं का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. उन्होंने प्रशासन तक अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा तरीका अपनाया है.