ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक हुआ - PMO twitter

पीएम नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक कर लिया गया. हैकर्स ने अकाउंट से फर्जी ट्वीट किए और क्रिप्टोकरेंसी खरीदने की अपील भी की गई. ट्विटर के प्रवक्ता ने इस संबंध में बयान भी जारी किया है. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) या पीएम मोदी के निजी हैंडल- @narendramodi ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है.

modi twitter hacked
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 6:15 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 9:33 AM IST

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक होने की खबर सामने आई है. पीएम मोदी के इस ट्विटर हैंडल पर उनके हस्ताक्षर को प्रोफाइल फोटो के रूप में प्रयोग किया गया है.

पीएम मोदी की निजी वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट हैक होने के संबंध में ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस गतिविधि से अवगत हैं और खाते को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. हम सक्रिय रूप से स्थिति की जांच कर रहे हैं. हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है.'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के पर्सनल वेबसाइट से जुड़े इस ट्विटर अकाउंट को गुरुवार को हैक किया गया. हैकर्स ने अकाउंट से फर्जी ट्वीट किए और क्रिप्टोकरेंसी खरीदने की अपील भी की गई.

modi twitter hacked
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक

पीएम मोदी के अकाउंट से पोस्ट किए गए मैसेज में लिखा गया, 'मैं आप सभी से कोविड-19 के लिए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में खुले दिल से दान करने की अपील करता हूं, भारत में अब क्रिप्टोकरेंसी शुरू होती है, कृपया 0xae073DB1e5752faFF169B1edeFe8E94bF7f80Be6 पर दान करें.'

ट्वीट में कहा गया, 'यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) द्वारा हैक किया गया है, हमने पेटीएम मॉल (Paytm Mall) को हैक नहीं किया है.'

इसके अलावा हैकर्स ने पीएम मोदी के अकाउंट से ट्वीट किया, 'हां, इस अकाउंट को जॉन विक (hckindia@tutanota.com) द्वारा हैक किया गया है, हमने पेटीएम मॉल- narendramodi_in (@narendramodi_in) को हैक नहीं किया.'

हैकर्स ने लिखा, 'मैं आप सभी से कोविड-19 के लिए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में दिल खोल कर दान करने की अपील करता हूं. अब भारत में क्रिप्टोकरेंसी शुरू होती है, कृपया 0xae073DB1e5752faFF169Bede7E8E94bF7f80Be6 पर बिटकॉइन को दान करें. #eth #crypto - पीएम मोदी के आधिकारिक ट्वीट के साथ.'

इससे पहले 16 जून को, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट एक साथ हैक किए गए थे और क्रिप्टोकरेंसी घोटाला करने की कोशिश की गई थी.

ट्वीट में बिटकॉइन का एड्रेस भी था, जो हैकर के क्रिप्टो वॉलेट से जुड़ा हो सकता है. फिर ट्वीट को हटा दिया गया और फेक प्रमोशन के लिए उसकी जगह एक दूसरा ट्वीट पोस्ट किया गया.

बाद में ट्वीट को डिलीट कर दिए गए. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) या पीएम मोदी के निजी हैंडल- @narendramodi ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है.

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी ट्विटर अकाउंट @narendramodi_in हैक होने की खबर सामने आई है. पीएम मोदी के इस ट्विटर हैंडल पर उनके हस्ताक्षर को प्रोफाइल फोटो के रूप में प्रयोग किया गया है.

पीएम मोदी की निजी वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट हैक होने के संबंध में ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस गतिविधि से अवगत हैं और खाते को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. हम सक्रिय रूप से स्थिति की जांच कर रहे हैं. हमें अतिरिक्त खातों के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है.'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के पर्सनल वेबसाइट से जुड़े इस ट्विटर अकाउंट को गुरुवार को हैक किया गया. हैकर्स ने अकाउंट से फर्जी ट्वीट किए और क्रिप्टोकरेंसी खरीदने की अपील भी की गई.

modi twitter hacked
पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक

पीएम मोदी के अकाउंट से पोस्ट किए गए मैसेज में लिखा गया, 'मैं आप सभी से कोविड-19 के लिए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में खुले दिल से दान करने की अपील करता हूं, भारत में अब क्रिप्टोकरेंसी शुरू होती है, कृपया 0xae073DB1e5752faFF169B1edeFe8E94bF7f80Be6 पर दान करें.'

ट्वीट में कहा गया, 'यह अकाउंट जॉन विक (hckindia@tutanota.com) द्वारा हैक किया गया है, हमने पेटीएम मॉल (Paytm Mall) को हैक नहीं किया है.'

इसके अलावा हैकर्स ने पीएम मोदी के अकाउंट से ट्वीट किया, 'हां, इस अकाउंट को जॉन विक (hckindia@tutanota.com) द्वारा हैक किया गया है, हमने पेटीएम मॉल- narendramodi_in (@narendramodi_in) को हैक नहीं किया.'

हैकर्स ने लिखा, 'मैं आप सभी से कोविड-19 के लिए पीएम नेशनल रिलीफ फंड में दिल खोल कर दान करने की अपील करता हूं. अब भारत में क्रिप्टोकरेंसी शुरू होती है, कृपया 0xae073DB1e5752faFF169Bede7E8E94bF7f80Be6 पर बिटकॉइन को दान करें. #eth #crypto - पीएम मोदी के आधिकारिक ट्वीट के साथ.'

इससे पहले 16 जून को, अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स समेत कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट एक साथ हैक किए गए थे और क्रिप्टोकरेंसी घोटाला करने की कोशिश की गई थी.

ट्वीट में बिटकॉइन का एड्रेस भी था, जो हैकर के क्रिप्टो वॉलेट से जुड़ा हो सकता है. फिर ट्वीट को हटा दिया गया और फेक प्रमोशन के लिए उसकी जगह एक दूसरा ट्वीट पोस्ट किया गया.

बाद में ट्वीट को डिलीट कर दिए गए. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) या पीएम मोदी के निजी हैंडल- @narendramodi ने इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.