मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के डोंगरी से एक व्यक्ति को कथित रूप से एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पत्रकार ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का जन्मदिन मनाते हुए उस व्यक्ति का वीडिया सोशल मीडिया पर साझा किया था.
बता दें कि1993 मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी दाऊद बृहस्पतिवार को 64 साल का हो गया. इसपर डोंगरी निवासी अजहर फिरोज मनियार उर्फ शेरा चिकना ने फेसबुक पर एक वीडियो डाली जिसमें वह कथित रूप से दाउद का जन्मदिन मनाता दिख रहा है. माना जाता है कि दाऊद पाकिस्तान में छिपा हुआ है.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय पत्रकार मोहसिन शेख ने वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर उसे वायरल कर दिया और फिर वाट्सऐप समूहों पर उसे फॉरवर्ड कर दिया. इसके बाद मनियार ने उसे धमकी दी.
उन्होंने कहा कि शेख ने शुक्रवार को गोरेगांव थाने में शिकायत की. इसके बाद मुंबई अपराध शाखा ने उसी दिन उसे गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के डीन ने CAA का किया विरोध, वीडियो वायरल
मनियार ने दावा किया कि यह वीडियो उसने दाऊद इब्राहिम के लिए नहीं बल्कि अपने किसी परिचित के लिए बनाई थी, जिसका नाम भी दाऊद है.