ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : नहीं थम रहा प्रदूषण, वैगई नदी में झाग को देख घबराए लोग - polluted rivers

प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण नदियों में कई बार जहरीली झाग बन जाती है. ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के मदुरै में हुआ, जहां वैगई नदी में जहरीली झाग दिखी और लोगों को लगा यह किसी रसायन का वजह से हो रहा है.

toxic foam
नदी में जहरीली झाग
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 4:11 PM IST

मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै से बहने वाली वैगई नदी में प्रदूषण के कारण जहरीली झाग दिखाई दी. प्रदूषण को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री सेलूर राजू ने कहा कि जल्द दूषित पानी को साफ करने के लिए 245 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की जाएगी.

बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी में जल स्तर बढ़ गया था. अपशिष्ट जल के नदी में मिलने से जहरीली झाग बन हो गई. झाग को देखकर स्थानीय लोग भी चौंक गए. इसके बाद झाग को हटाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं.

वैगई नदी में बढ़ा प्रदूषण.

लोगों के बीच यह बाद भी फैल गई थी कि यह झाग रसायन की वजह से बनी है. राज्य के सहकारिता मंत्री सेलूर राजू ने इलाके का दौरा किया और स्पष्ट किया कि झाग प्रदूषण के कारण बनी थी. उन्होंने आगे कहा कि अपशिष्ट जल को साफ करने के लिए 245 करोड़ रुपये की योजना शुरू की जा रही है.

पढ़ें-मदुरै के सेलुर तालाब से पुल पर जमा हुआ जहरीला झाग

मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै से बहने वाली वैगई नदी में प्रदूषण के कारण जहरीली झाग दिखाई दी. प्रदूषण को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री सेलूर राजू ने कहा कि जल्द दूषित पानी को साफ करने के लिए 245 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की जाएगी.

बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी में जल स्तर बढ़ गया था. अपशिष्ट जल के नदी में मिलने से जहरीली झाग बन हो गई. झाग को देखकर स्थानीय लोग भी चौंक गए. इसके बाद झाग को हटाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं.

वैगई नदी में बढ़ा प्रदूषण.

लोगों के बीच यह बाद भी फैल गई थी कि यह झाग रसायन की वजह से बनी है. राज्य के सहकारिता मंत्री सेलूर राजू ने इलाके का दौरा किया और स्पष्ट किया कि झाग प्रदूषण के कारण बनी थी. उन्होंने आगे कहा कि अपशिष्ट जल को साफ करने के लिए 245 करोड़ रुपये की योजना शुरू की जा रही है.

पढ़ें-मदुरै के सेलुर तालाब से पुल पर जमा हुआ जहरीला झाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.