मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै से बहने वाली वैगई नदी में प्रदूषण के कारण जहरीली झाग दिखाई दी. प्रदूषण को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री सेलूर राजू ने कहा कि जल्द दूषित पानी को साफ करने के लिए 245 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की जाएगी.
बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदी में जल स्तर बढ़ गया था. अपशिष्ट जल के नदी में मिलने से जहरीली झाग बन हो गई. झाग को देखकर स्थानीय लोग भी चौंक गए. इसके बाद झाग को हटाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं.
लोगों के बीच यह बाद भी फैल गई थी कि यह झाग रसायन की वजह से बनी है. राज्य के सहकारिता मंत्री सेलूर राजू ने इलाके का दौरा किया और स्पष्ट किया कि झाग प्रदूषण के कारण बनी थी. उन्होंने आगे कहा कि अपशिष्ट जल को साफ करने के लिए 245 करोड़ रुपये की योजना शुरू की जा रही है.