नई दिल्ली : दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक ही प्लॉट में रहने वाले 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बीते दिनों हुए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद शनिवार को इन सभी लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे पहले एक व्यक्ति को ही कोरोना होने पर 19 अप्रैल को इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया था.
दक्षिण पश्चिम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट राहुल सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को उन्हें इस इलाके में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला था. यह लगभग 1000 गज का प्लॉट था. जहां कई परिवार रह रहे थे. डेंसिटी को देखते हुए पूरे इलाके को सील करने का फैसला किया गया था.
सिंह ने बताया कि 20 तारीख को यहां से 95 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 67 की रिपोर्ट आज आई है. रिपोर्ट में 41 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि 3 लोगों में संक्रमण प्रिज्यूम किया जा रहा है. बताया गया है कि रिपोर्ट मिलने में देरी हुई है. 21 अप्रैल को इसी इलाके से 85 अन्य लोगों के सैंपल भी लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.