दावणगेरे : कर्नाटक के दावणगेरे जिले से गुजरती राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गैस टैंकर और लॉरी में भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही जलकर मौत हो गई. वहीं दो लॉरी भी जल गईं.
घटना बुधवार रात की है. मृतकों की पहचान गुजरात मूल के रमेश और लड्डू राम के रुप में हुई है तथा एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस के अनुसार लॉरी झारखंड से पंजीकृत बताई जा रही है. हालांकि, स्थानीय लोगों ने हादसा होते हुए देखा लेकिन कोई भी बचाने के लिए करीब नहीं जा सका. दरअसल आग की लपटें बहुत तेज थीं और दूर-दूर तक फैल रही थीं.
इसे भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: कोहरे के कारण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाने के बाद गैस टैंकर में दो शव मिले, वहीं एक शव लॉरी में मिला.
पुलिस जांच पड़ताल कर रही है और हादसे के कारण का पता लगा रही है.