श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को एक बार फिर पाबंदियां लगा दी गई. इस दौरान प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और भारी मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया.
जम्मू कश्मीर में कई जगह धारा 144 लगा दी गई. इसके अलावा उन्होंने संचार प्रणाली पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि कुछ थाना क्षेत्रों में फोन सेवा जारी रही.
इससे पहले गुरुवार शाम को तीन मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात लोगों ने एक 65 वर्षीय दुकानदार की पारमपोरा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
मृतक की पत्नी ने कहा, यह घटना करीब 8:30 बजे की है. मैं वहीं, मौजूद थी और उन लोगों से कह रही थी कि मेरे पति निर्दोष हैं वो मुखबिर नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि वो नहीं जानती कि वह कौन लोग थे. उन्होंने पति की हत्या कर दी.
पढ़ें- कश्मीर घाटी में जुमे की नमाज के मद्देनजर एहतियाती तौर फिर लगे प्रतिबंध
दरअलस, पिछले शुक्रवार को, अलगाववादियों ने संयुक्त राष्ट्र के एक सैन्य पर्यवेक्षक के कार्यालय तक मार्च निकालने के लिए पोस्टर जारी किए थे. जिसको देखते हुए इस शुक्रवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
बता दें कि 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा लिया था . साथ ही जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया था. जिसके बाद से ही वहां सख्त पाबंदिया लगा दी गई थी. हालांकि अब हालात सामान्य हो रहे हैं.