ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी और अन्य पार्टियों से कुछ लेना देना नहीं : पीडीपी सांसद - पीडीपी सांसद का राहुल गांधी पर बयान

पीडीपी सांसद नजीर अहमद लवाय ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग इज्जत चाहते है जो उन्हें नहीं मिल रहा है और ये इज्जत अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म होने से चली गयी है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से हमारा को लेना देना नहीं है. जानें क्या है पूरा मामला...

नजीर अहमद लवाय (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:24 PM IST

नई दिल्लीः पाकिस्तान की ओर से यूएन पर को लिखाी चिट्ठी जिसमें राहुल गांधी के बयानों पर हवाला दिया गया है. इस पर पीडीपी सांसद नजीर अहमद लवाय ने कहा कि राहुल गांधी हमारी पार्टी से नहीं है और यह मामला कांग्रेस का है , हमारा नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने पर जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगों मसुबितों का समाना करना पड़ रहा है, यहां पर रह रहे लोगों की रोजमर्रा की चीजें नहीं उपलब्ध हो पा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्टियां जम्मू कश्मीर पर राजनीति कर रही है, जबकि कश्मीरियों की हालत पर कोई भी पार्टी कुछ नहीं कर रही है.

इटीवी भारत से बातचीत में पीडीपी सांसद नजीर अहमद लवाय ने सरकार पर आरोप लगाया कश्मीरियों को रोजर्मरा की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, उनके नेताओं से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है.

नजीर अहमद लवाय ने की ईटीवी भारत से खासबात चीत

कश्मीर पर सरकार राहत दे रही मगर पीडीपी को ये भी नागवार गुजरा रहा और पीडीपी का मानना है कि कश्मीरी राहत से ज्यादा इज्जत के भूखे हैं, विकास से ज्यादा उन्हें इज्जत चाहिए और ये इज्जत अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म होने से चली गयी है. मगर साथ ही दूसरी तरफ पीडीपी के सांसद ये भी शिकायत कर रहे कि कश्मीर में लोगों को जो राहत पहुंचाने का सरकार दावा कर रही है वो सही नहीं है,बच्चों को दूध और जरूरतमंदों को दवाईयां तक नहीं मिल रही है.

नजीर अहमद लवाय ने की ईटीवी भारत से खासबात चीत

पढ़ेंः राहुल के ट्वीट का पाक ने UN में दिया हवाला, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई

पीडीपी सांसद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो कश्मीरियों का भरोसा जीते और पीडीपी के नेताओं की नजरबंदी बहाल करें, वरना हमारी सरकार पाकिस्तान को मौके दे रही है जम्मू कश्मीर के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर उठाए.

नई दिल्लीः पाकिस्तान की ओर से यूएन पर को लिखाी चिट्ठी जिसमें राहुल गांधी के बयानों पर हवाला दिया गया है. इस पर पीडीपी सांसद नजीर अहमद लवाय ने कहा कि राहुल गांधी हमारी पार्टी से नहीं है और यह मामला कांग्रेस का है , हमारा नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 खत्म होने पर जम्मू कश्मीर में रह रहे लोगों मसुबितों का समाना करना पड़ रहा है, यहां पर रह रहे लोगों की रोजमर्रा की चीजें नहीं उपलब्ध हो पा रही है.

उन्होंने आगे कहा कि सभी पार्टियां जम्मू कश्मीर पर राजनीति कर रही है, जबकि कश्मीरियों की हालत पर कोई भी पार्टी कुछ नहीं कर रही है.

इटीवी भारत से बातचीत में पीडीपी सांसद नजीर अहमद लवाय ने सरकार पर आरोप लगाया कश्मीरियों को रोजर्मरा की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है, उनके नेताओं से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है.

नजीर अहमद लवाय ने की ईटीवी भारत से खासबात चीत

कश्मीर पर सरकार राहत दे रही मगर पीडीपी को ये भी नागवार गुजरा रहा और पीडीपी का मानना है कि कश्मीरी राहत से ज्यादा इज्जत के भूखे हैं, विकास से ज्यादा उन्हें इज्जत चाहिए और ये इज्जत अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म होने से चली गयी है. मगर साथ ही दूसरी तरफ पीडीपी के सांसद ये भी शिकायत कर रहे कि कश्मीर में लोगों को जो राहत पहुंचाने का सरकार दावा कर रही है वो सही नहीं है,बच्चों को दूध और जरूरतमंदों को दवाईयां तक नहीं मिल रही है.

नजीर अहमद लवाय ने की ईटीवी भारत से खासबात चीत

पढ़ेंः राहुल के ट्वीट का पाक ने UN में दिया हवाला, कांग्रेस को देनी पड़ रही सफाई

पीडीपी सांसद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो कश्मीरियों का भरोसा जीते और पीडीपी के नेताओं की नजरबंदी बहाल करें, वरना हमारी सरकार पाकिस्तान को मौके दे रही है जम्मू कश्मीर के मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर उठाए.

Intro:पाकिस्तान की ओर से यूएन को।लिखी चिठी जिसमे राहुल गांधी के बयानों का हवाला दिया गया इसपर पीडीपी का कहना है कि इसमें नई बात कोई नही कश्मीर का मुद्दा पहले भी यूएन में जा चुका है और इसे ले जानेवाले भी अपने देश के नेता ही थे मगर पीडीपी का मानना है कि सभी पार्टियां इसपर राजनीति कर रही और कश्मीरियों के हालात पर कोई कुछ नहींकर रहआ

पीडीपी के सांसद नज़ीर अहमद लवाय ने ईटीवी से खास बातचीत में बताया कि सरकार और विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहे मगर हमारे कश्मीर के लोगो को सुविधाएं नही मिल रही बच्चों को दूध तक नहींमिल रहा उनके नेताओं से उन्हें मिलने नही दिया जा रहा


Body:कश्मीर पर सरकार राहत दे रही मगर पीडीपी को ये भी नागवार गुजरा रहा और पीडीपी का मानना है कि कश्मीरी राहत से ज्यादा इज्जत के भूखे हैं विकास से ज्यादा उन्हें इज्जत चाहिए और ये इज्जत 370 और 35अ खत्म होने से चली गयी है।।।मगर साथ ही दूसरी तरफ पीडीपी के सांसद ये भी शिकायत कर रहे कि कश्मीर में लोगों को जो राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा वो सही नहींहै बच्चों को दूध और जरूरतमंदों को दवाई तक नही मिल रही
बहरहाल नज़ीर अहमद लावाय जिन्होंने राज्यसभा में धारा 370 पर बहस के दौरान कपड़े और संविधान तक फाड़े थे उनका कहना है कि कश्मीर में हालात सामान्य नही हैं लोगों को दवाइयां उर रोजमर्रा की चीजें नही मिल।रही बै सरकार दावा कर रही स्कूल।खुल गए हैं मगर अभी तक बच्चे स्कूल नही जा रहे एक महीना हो चुका बच्चों को स्कूल जाने में


Conclusion:पीडीपी का कहना ही कि सरकार को चाहिए कि वो कश्मीरियों का भरोसा जीते और पीडीपी के नेताओं की नजरबन्दी भी खत्म करे वरना पाकिस्तान को सरकार मौके दे रही ऐसे मुद्दों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उर यूएन ।के उठाने का
Last Updated : Sep 28, 2019, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.