हैदराबाद : तेलंगाना के साइबराबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने पेटीएम खातों के केवाईसी को अपडेट करने के बहाने ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने लाखों की ठगने के आरोप में पांच सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी झारखंड राज्य के बताए जा रहे हैं.
आरोपियों के पास से एक लाख 47 हजार कैश, छह मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, तीन डेबिट कार्ड बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए आरोपियोंं में नकुल मंडल, राजेश मंडल, शिव शक्ति, गौरव अरुण और दिलकुश कुमार शामिल हैं. सभी आरोपियों की उम्र 18 से 46 साल के बीच है.
2 सितंबर को साइबर अपराध सेल को मियापुर से एक शिकायत मिली, जिसमें उसने कहा कि एक सितंबर को एक नंबर से फोन आने के बाद पेटीएम केवाईसी अपडेट करने की बात कही गई.
जब पीड़ित ने उस नंबर पर संपर्क किया तो आरोपियों ने उसे एक एप्लिकेशन इंस्टॉल करने का निर्देश दिया. एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद उसे पेटीएम खोलने और रुपये एड करने के लिए कहा गया. उन्होंने रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन के माध्यम से क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 4,29,360 रुपये निकाल लिए.
इस पूरे गिरोह का नकुल मंडल मास्टरमाइंड है. वह राजेश मंडल की मदद से लोगों के फोन में एप्लिकेशन इंस्टॉल कराता था, जिसके बाद लोगों के फोन की जानकारी चुरा लेता था.
साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर ने लोगों से इस तरह के फोन कॉल या मैसेज से सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने अपील की है कि लोग केवाईसी अपडेट के नाम पर पूछे गए विवरण की जानकारी किसी को न दे.