ETV Bharat / bharat

पवन कुमार बंसल को बनाया गया कांग्रेस का अंतरिम कोषाध्यक्ष - पवन कुमार बंसल

अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. पवन कुमार बंसल को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी का अंतरिम कोषाध्यक्ष (AICC treasurer) नियुक्त किया गया है.

पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:50 PM IST

चंडीगढ़ : कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता पवन बंसल को तत्काल प्रभाव से पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले दिवंगत नेता और पूर्व सांसद अहमद पटेल पार्टी के कोषाध्यक्ष पद (AICC treasurer) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बंसल को कोषाध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इससे पहले पवन कुमार बंसल पार्टी प्रशासन के प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे. बता दें, पवन कुमार बंसल अब तक चंडीगढ़ से पांच बार सांसद रह चुके हैं.

बंसल की नियुक्ति पर चंडीगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पवन बंसल ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यालय के प्रशासनिक विभाग के प्रभारी भी हैं. इस पद पर उनकी नियुक्ति दो महीने पहले ही हुई थी.

यह भी पढ़ें- गुजरात: मोदी ने जाइडस कैडिला के संयंत्र में टीका विकास की समीक्षा की

गौरतलब है कि दिवंगत नेता अहमद पटेल को साल 2018 में कांग्रेस पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले, पार्टी के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के करीबी मोतीलाल वोरा के पास यह जिम्मेदारी थी.

मोतीलाल वोरा ने करीब दो दशक तक बतौर कोषाध्यक्ष इस जिम्मेदारी को संभाला था. अहमद पटेल के निधन के बाद कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को मिली है.

चंडीगढ़ : कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता पवन बंसल को तत्काल प्रभाव से पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले दिवंगत नेता और पूर्व सांसद अहमद पटेल पार्टी के कोषाध्यक्ष पद (AICC treasurer) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बंसल को कोषाध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इससे पहले पवन कुमार बंसल पार्टी प्रशासन के प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे. बता दें, पवन कुमार बंसल अब तक चंडीगढ़ से पांच बार सांसद रह चुके हैं.

बंसल की नियुक्ति पर चंडीगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पवन बंसल ऑल इंडिया कांग्रेस कार्यालय के प्रशासनिक विभाग के प्रभारी भी हैं. इस पद पर उनकी नियुक्ति दो महीने पहले ही हुई थी.

यह भी पढ़ें- गुजरात: मोदी ने जाइडस कैडिला के संयंत्र में टीका विकास की समीक्षा की

गौरतलब है कि दिवंगत नेता अहमद पटेल को साल 2018 में कांग्रेस पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले, पार्टी के दिग्गज नेता और गांधी परिवार के करीबी मोतीलाल वोरा के पास यह जिम्मेदारी थी.

मोतीलाल वोरा ने करीब दो दशक तक बतौर कोषाध्यक्ष इस जिम्मेदारी को संभाला था. अहमद पटेल के निधन के बाद कोषाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल को मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.